Know butter in a better way
Commercial butter
Fat: इसका फैट लेवल रेग्युलर बटर जितना ही होता है. Special Tip: किसी रेसिपी को स्पेशल टैंगी फ्लेवर देने के लिए इसे यूज कर सकते हैं.
मार्केट में ज्यादातर मिलने वाले बटर सॉल्टेड ही होते हैं और वो इसलिए क्योंकि सॉल्ट होने की वजह से उनकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है और वो ज्यादा दिनों तक चलते हैं. How to store
Fat: इसमें सैचुरेटेड फै ट 36 परसेंट और कोलेस्ट्रोल 10 परसेंट होता है. Special Tip: ये जनरल यूज के लिए आइडियल है.Sweet butter ये फ्रेश पाश्चुराइज्ड क्रीम से बनाया जाता है. ये टेस्ट में न्यूट्रल पर काफी स्मूद होता है. ज्यादातर स्वीट बटर अनसॉल्टेड फॉर्म में ही होते हैं. वैसे तो ये बेकिंग और कुकिंग के लिए आइडियल होता है पर अगर आप अपना सॉल्ट लेवल कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये और भी बेनिफीशियल होगा. अनसॉल्टेड होने की वजह से ये बहुत ज्यादा टाइम तक नहीं चलता. Fat: इसका फैट लेवेल भी काफी ज्यादा होता है. Special Tip: ये ज्यादातर बेक्ड रेसिपीज में यूज किया जाता है.Light butter
बटर को लंबे टाइम तक चलाने के लिए उसे उसके ओरिजिनल फॅाइल में ही रैप करके रखें. ये फॉइल उसे एयर और लाइट की वजह से खराब होने से बचाता है. इस तरह से रख कर बटर को तीन से चार हफ्तों तक फ्रेश रख सकते हैं. कुछ और दिन फ्रेश रखना हो तो बटर को एक्स्ट्रा फॉइल में रैप करके रखें.Get your own flavour बटर के फ्लेवर को थोड़ा ट्विस्ट करना हो या फिर उसमें अपना फेवरिट फ्लेवर डालना हो तो उसे उस पर्टिकुलर फ्लेवर के साथ ब्लेंड करें. ऐसा करने के लिए बटर पहले बटर को रूम टेम्प्रचर पर लाना होगा ताकि इंग्रेडिएंट उसमें अच्छे से मिक्स हो पाएं.