माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट टि्वटर ने एक नया फीचर लॉन्‍च कर दिया है. इसके चलते यूजर को अब 're-tweet with comment' का ऑप्‍शन मिलेगा. इसकी मदद से एक बटन से आपका मैसेज बड़ा हो जाएगा.

कैरेक्टर्स की बढ़ गई संख्या
रिपोर्ट के मुताबिक, कोई भी यूजर अपने द्वारा किए गए ट्वीट में नया ट्वीट एड कर सकेगा. यानी कि यूजर्स अब अपने ओरिजनल मैसेज को और रिच कर सकेंगे. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा कि, यूजर को एडीशनल मैसेज जोड़ने के लिए 116 कैरेक्टस मिलेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले एक ट्वीट के कोट में मैक्िसमम 140 कैरेक्टर्स ही हो सकते थे. यह फीचर टि्वटर की साइट पर उपलब्ध है. इसके साथ ही यह फीचर आईफोन और एंड्रायड एप में जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.
ट्विटर यूजर्स की बल्ले-बल्ले
आपको बताते चलें कि इसी साल जनवरी में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने 284 मिलियन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए दो नए फीचर्स को लांच किया था. इनमें से पहला फीचर यह था कि अब ट्विटर यूजर्स एक बार में अधिकतम 20 फॉलोअर्स को प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर के द्वारा उन लोगों को प्राइवेट मैसेज भेजा जा सकता है जो लोग मैसेज सेंडर को फॉलो करते हों. इससे पहले यह फीचर सिर्फ सिंगल यूजर्स के लिए अवेलेबल था जिसका मतलब यह था कि एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्राइवेट मैसेज भेजा सकता था.

अब शेयर करें वीडियो भी

ट्विटर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को फॉलो करते हुए वीडियो शेयरिंग फीचर भी एड कर दिया था. इस फीचर की मदद से आप अधिकतम 10 मिनट का वीडियो शूट करके ट्विटर पर शेयर किया जा सकता है. इससे पहले यह फीचर सिर्फ एड कंपनियों और स्पेशल ट्विटर यूजर्स के लिए अवेलेबल था. लेकिन अब ट्विटर ने इस फीचर को आम ट्विटर यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया है. हालांकि इसके लिए वीडियो की लेंथ सिर्फ 30 सेकेंड रखी गई है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari