Amitabh Bachchan Real Name: आखिर क्यों 2 अगस्त को अपने पुनर्जन्म का दिन मानते हैं अमिताभ बच्चन? जी हां अमिताभ बच्चन हर साल 11 अक्टूबर और 2 अगस्त को दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं। अमिताभ बच्चन का असली बर्थडे 11 अक्टूबर को है लेकिन वो 2 अगस्त को अपने पुनर्जन्म का दिन मानते हैं....

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Amitabh Bachchan Birthday: इस वजह से साल में 2 बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं बिग-बी, असली नाम जानकर आप हो जाएंगे हैरान। जी हां, इंकबाल श्रीवास्तव साल में दो बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। हां हां, रिलैक्स मैने एकदम सही नाम लिखा है क्योंकि, अमिताभ बच्चन का असली नाम इकबाल श्रीवास्तव ही है। जिसे उन्होंने फिल्मों में आने के बाद बदल लिया था। अमिताभ बच्चन हर साल 11 अक्टूबर और 2 अगस्त को दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

2 अगस्त को हुआ चमत्कार
अमिताभ बच्चन का असली बर्थडे 11 अक्टूबर को है, लेकिन वो 2 अगस्त को अपने पुनर्जन्म का दिन मानते हैं। क्योंकि इस दिन उन्होंने मौत से लड़कर फिर से सासें ली थीं। दरअसल, 1982 में जब अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे। तब एक एक्शन सीन के दौरान उनके पेट में को-एक्टर का घूंसा लग गया था। ये चोट इतनी गहरी थी कि हॉस्पिटल में उनकी मल्टीपल सर्जरी हुई। और तो और एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें डेड तक डिक्लेयर कर दिया गया। लेकिन अचानक 2 अगस्त को एक चमत्कार हुआ, जब बिग बी ने अचानक अपना अंगूठा हिलाया, जिसके बाद वो ठीक होने लगे।

View this post on Instagram A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

'अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं'
24 सितंबर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद, जब अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल के बाहर अपने फैंस से कहा था कि, 'जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्नि परीक्षा थी. दो महीने का अस्पताल प्रवास और मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है। अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं।' इस घटना के बाद से अमिताभ बच्चन ने 2 अगस्त को भी अपना दूसरा बर्थडे मनाना शुरू कर दिया।

Posted By: Anjali Yadav