पेड़ों को पेंट कर देते हैं कभी लाल तो कभी सफेद, वजह जानना है जरूरी
पेंट करने से बढ़ती है पेड़ों की लाइफ
पेड़ों को पेंट करने के पीछे एक मुख्य वजह ये है कि ऐसा करके पेड़ की छाल में पड़ रही दरारों को बंद कर पेड़ की लाइफ का बढ़ाया जाता है। कई बार पेड़ों के तने में फंगस या कीड़े मकौड़े अपना घर बना लेते हैं। पेंट करने से पेड़ों के तने की टूटने की गुंजाइश कम हो जाती है। पेंट करने के दौरान अगर पेड़ का कोई हिस्सा डैमेज दिखता है तो उसे भी हाईलाइट कर दिया जाता है, ताकि आगे उसका अधिक ख्याल रखा जा सके। जान लीजिए कि नए पेड़ लगाने से भी ज्यादा जरूरी है, मौजूद पेड़ों की जिंदगी बचाना।
पूरे देश में पेड़ों को पेंट करने के लिए सिर्फ सफेद ही नहीं बल्कि कई राज्यों में नीला, लाल या फिर सफेद लाल रंग को एक के ऊपर पेंट किया जाता है। ये रंग रात में गाड़ियों की लाइट में आसानी से देखे जा सकते हैं, इससे ड्राइवरों को भी आसानी होती है।
ये 10 झूठ हैं इंडिया के फेवरेट!कुल मिलाकर कहें तो पेड़ों पर की जाने वाली ये पेंटिंग सबसे पहले उनकी और फिर हमारी जिंदगी की रक्षा के लिए जरूरी है। अगर कोई ऐसे पेड़ को नुकसान पहुंचाए और आपको पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, आखिरकार ये आपकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है जनाब।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk