घर की किचन में रखा सामान सिर्फ खाने-पीने के लिए ही नहीं होता। अगर आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता हो तो हर सामान उपयोगी बन जाएगा। जैसे कि चायपत्ती या टी-बैग को ही देख लीजिए...चाय बनाने के बाद अक्सर लोग इसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं लेकिन आप इस जली हुई चायपत्ती का कई जगह यूज कर सकते हैं। आइए जानें कहां-कहां हो सकता है इसका इस्तेमाल...
2. फ्रिज की बदबू होगी दूर :फ्रिज में खाने-पीने का सामान रखने के चलते कई बार फ्रिज में से बदबू आने लगती है। ऐसे में फ्रिज में टी बैग्स रख दें। टी बैग्स सारी बदबू को अपने में सोख लेगा। और दुर्गंध दूर हो जाएगी।4. कीड़े-मकोड़े भी रहेंगे दूर :पीपरमेंट टी बैग्स से घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ो को दूर भगाएं। टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोएं और बाद में घर के कोनों में रख दें। 6. पैरों की स्मेल को करें दूरफुटवियर पहनने से कई बार पैरों से स्मेल आनी शुरु हो जाती है। ऐसे में गुनगुने पानी में टी बैग्स को डालिए और कुछ देर उसमें अपने पैरों को डालें। इससे पैरों की बदबू दूर होगी।
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari