क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला तो हमेशा ही रहता है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बन जाते हैं जिन्हें तोड़ना आसान नहीं होता है। हालांकि ये रिकॉर्ड कई बार क्रिकेटर द्वारा अंजाने में भी बन जाते हैं। अब आपको लग रहा होगा कि आखिर ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं। ऐसे में आप यहां पढ़ें ये 5 रिकॉर्ड...
सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वर्ल्ड टी-20 के विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। 2013-14 में कोहली 6 मैचों में 106 से ज्यादा की औसत से 319 रन बना चुके हैं। सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्डन्यूजीलैंड के क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कलम के नाम वर्ल्ड टी-20 के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। इन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। कप्तान के रूप में सबसे खेलने का रिकॉर्डटी-20 वर्ल्ड कप मैच में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। 2007 से 2014 के बीच धोनी ने 28 मैच खेलने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Posted By: Shweta Mishra