सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म चक दे इंडिया में एरोगेंट बिंदिया नाइक का का करेक्टर प्ले करके मशहूर हुई शिल्पा शुक्ला रंगमंच की मंझी हुई अभिनेत्री हैं। आज शिल्पा के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास राज।
By: Molly Seth
Updated Date: Wed, 22 Feb 2017 09:54 AM (IST)
शिल्पा शुक्ला बिहार की रहने वाली हैं और थियेटर, टेलिविजन और फिल्म तीनों माध्यमों में अभिनय से जुड़ी हुई हैं।
शिल्पा ने किसी विद्यालय से एक्टिंग कोर्स नहीं किया बल्कि दिल्ली में अस्मिता नाट्य ग्रुप के साथ काम करके अभिनय की बारीकियां सीखी हैं।
जब दिलीप कुमार ने नहीं की मधुबाला से शादी तो पिता ने किया मुकदमा2007 में बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' में मशहूर होने से पहले उन्होंने 2003 में पाकिस्तानी फिल्म 'खामोश पानी' में काम किया था। इस फिल्म में किरण ख्ोर ने भी उनके साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
रेस्तरां में विनोद मेहरा को देख शौरी ने हीरो बना दिया वरना मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ही बने रहते
'चक दे' के बाद वो 2013 में फिल्म 'बीए पास' में एक बोल्ड भूमिका में नजर आयीं और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड भी दिया गया था।
देखिए दीप्ति नवल फेसबुक पर क्या शेयर कराती हैं और क्यों
शिल्पा का कहना है कि 'बीए पास' में अपने रोल के लिए मिलने वाले कमेंटस से वे इतनी हर्ट हुई थीं कि डिप्रेशन में चली गयी थीं।
निजी जिंदगी में शिल्पा बुद्धिज्म को फॉलो करती हैं क्योंकि उनके भाई तेनजिंग प्रियदर्शी एक बौद्ध भिक्षु हैं। Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Molly Seth