जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम
1. अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन के अलावा इंडस्ट्री में बिग बी नाम से अपनी पहचान बनाने वाले महानायक का असली नाम शायद ही किसी को पता हो। इनका असली नाम 'इंकलाब श्रीवास्तव' है। पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने इंकलाब जिंदाबाद नारे से प्रभावित होकर ये नाम चुना था। बाद में साथी कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उन्होंने बेटे का नाम बदल कर अमिताभ रख दिया।
भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत का असली नाम 'शिवाजा राव गायकवाड़' है। इन्हें इनके फैंस ने भगवान का दर्जा दे रखा है। फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म '2.0' की में व्यस्त हैं।
राजेश खन्ना बॉलीवुड के एकलौते ऐसे हीरो थे जिनकी लगातार 15 फिल्में एक के बाद एक हिट होने का रिकॉर्ड है। इनका असली नाम 'जतिन खन्ना'था। इन्होंने दिसंबर 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाडि़या से शादी कर ली थी। बाद में उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी अभिनय की दुनिया में नाम कमाया और एक्टर अक्षय कुमार से शादी कर ली।