पल्लवी जोशी का ये वीडियो देखिए और आसानी से समझिए क्या है GST
चॉकलेट का उदाहरण:
जीएसटी यानी कि गुड्स सर्विस टैक्स को लेकर देश में लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोग इसकी तारीफ तो कुछ लोग इसकी बुराई कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी जिनको इसका मकसद और मतलब अभी तक साफ नहीं पता है। इसके अलावा उन्हें यह भी नहीं मालूम है कि आखिर सरकार ने इसे क्यों बनाया है। ऐसे में भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने इसे एक वीडियो के जरिए समझाने की कोशिश की है। उन्होंने इस वीडियो में एक बच्चे के बर्थडे पर बंटने वाली चॉकलेट का उदाहरण दिया है। इस टेलीफिल्म को देखने के बाद लोगों को मिनटों में समझ में आ जाएगा कि ये जीएसटी क्या है। इसके लागू होने से किन लोगों को फायदा होगा और किन लोगों को नुकसान होगा। इसके अलावा यह GST यानी कि गुड्स सर्विस टैक्स कैसे काम करेगा।
लागू हुआ जीएसटी:
बतादें कि आज 1 जुलाई से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में समान टैक्स लागू किया। अब वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की चार दरें- पांच, 12, 18 और 28 फीसद हो गई हैं। इस जीएसटी से आज से जहां कुछ चीजें महंगी और कुछ चीजे सस्ती हो गई हैं। निम्न और मध्यम वर्ग के इस्तेमाल की भी अधिकांश वस्तुओं पर भी जीएसटी की दर शून्य रखी गयी है। हालांकि, धनाढ्य वर्ग के काम आने वाली चीजों और सेवाओं पर टैक्स वसूलने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। तंबाकू और लग्जरी वस्तुओं व महंगी कारों पर जीएसटी के अलावा भारी भरकम सेस भी अलग से लगाया गया है।
लागू हो गया जीएसटी, ऐसे होगा काम