रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'संजू' में कई बडे़ कलाकार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में परेश रावल संजय दत्त के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं। पेरश रावल के 63वें जन्मदिन से पहले फिल्म का पोस्टर भी रीलीज हो चुका है। जानें परेश रावल और संजय के पिता सुनील दत्त की रियल लाइफ में क्या समानताएं है।

संजू में परेश रावल बनेंगे रणबीर के पिता
कानपुर। परेश रावल ने अपने बॉलीवुड करियर में कई बडी़ फिल्में की हैं जैसे 'अंदाज अपना-अपना', 'गोलमाल' और 'मालामाल वीकली'।इस बार  परेश रावाल बडे़ पर्दे पर बहुचर्चित बायोपिक फिल्म संजू में नजर आएंगे। संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। परेश रावल फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के पिता सुनील दत्त के किरदार में दिखेंगे और रणबीर संजय दत्त के रोल में। फिल्म में परेश रावल के सुनील दत्त लुक का पोस्टर भी जारी हो चुका है। पोस्टर में संजू यानी की रणबीर पिता सुनील दत्त के सीने से लगे हैं। ये पोस्टर बाप-बेटे के बेहतरीन बॉन्डिंग दिखाई दे रही है। फिल्म में मनीषा कोइराला संजू की मां यानी की नरगिर दत्त की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं सोनम कपूर उनका लव क्रश बनी हैं और दिया मिर्जा उनकी पत्नी मान्यता दत्त के रोल में नजर आएंगी।

परेश रावल की ये फिल्में बनी माइलस्टोन

पेरश रावल अक्सर फिल्मों में अपने निगेटिव किरदार के लिए जाने जाते थे। बाद में उन्होंने कॉमेडी फिल्में करके फिल्मों में अपनी छवी बदली। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कहा था कि 'मैं निगेटिव किरदार में अब कभी अभिनय नहीं करूंगा'। परेश रावल ने फिल्म 'टेबल नंबर 21', 'कब्जा', 'राम-लखन' और 'नाम' जैसी फिल्मों में विलेन का रोल किया वहीं 'गोलमाल', 'भूल-भुलैया', 'वेलकम' और 'भागम-भाग' जैसी कॉमेडी फिल्में भी कीं। परेश रावल और सुनील दत्त की अदाकारी की बात करें तो परेश अक्सर निगेटिव शेड के लिए जानें जाते रहे और सुनील दत्त हमेशा डकैत के किरदार में दिखे। सुनील दत्त फिल्म 'मुझे जीने दो', 'रेश्मा', 'शेरा' और 'मदरइंडिया' जैसी बड़ी फिल्मों में डकैत के रोल में नजर आए हैं। मालूम हो कि 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त की पत्नी नरगिस दत्त उनकी मां के रोल में थीं।  

परेश रावल और सुनील दत्त के पॉलीटिकल करियर में समानता
संजय दत्त के रील लाइफ और रियल लाइफ पिता में काफी समानताएं हैं। परेश रावल और सुनील दत्त दोनों का ही फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा। इसके बाद दोनों ने पॉलीटिक्स ज्वाइन की। परेश रावल बीजेपी के साथ पॉलिटिक्स में जुडे़ तो सुनील दत्त ने कांग्रेस के साथ पोलिटिकल करियर शुरू किया। परेश रावल भारत के अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद है। यह भारतीय जनता पार्टी के राजनेता भी हैं। सुनील पांच बार मुंबई नार्थ वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए। मनमोहन सरकार में सुनील दत्त युवा कार्यक्रम और खेल के लिए कैबिनेट मंत्री भी रहे। परेश रावल और सुनील दत्त दोनों ने अपना करियर बतौर एक्टर शुरू किया फिर अलग-अलग पार्टियों से सांसद बन अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत की। जहां सुनील दत्त संजय के रीयल लाइफ में पिता बने वही परेश रावल ने संजय की रील लाइफ पिता की भूमिका में दिखने जा रहे है।

 


क्या इस तस्वीर में रणबीर कपूर आपको लग रहे हैं संजय दत्त जैसे


बॉलीवुड के सुपरहिट खलनायकों की खूबसूरत बीवियां

Posted By: Vandana Sharma