बर्थ डे स्पेशल : जानिए एक चायवाला कैसे बन गया बॉलीवुड का कामयाब एक्टर
चाय और चूरन के ठेले लगाएबॉलीवुड में शानदार अभिनय से अपना सिक्का जमाने वाले एक्टर अनु कपूर का मनना है कि एक कलाकार को आसानी से अपना लक्ष्य नहीं मिलता है। अनु कपूर ने बचपन में बहुत गरीबी का सामना किया है। इसलिए अनु ने 10वीं कक्षा के बाद पढा़ई छोड़ दी थी। इसके बाद वो चाय का ठेला लगाने लगे। इतना ही नहीं चूरन के नोट और लॉटरी की टिकटें भी बेचते थे। 10वीं की पढा़ई छेड़ने के बाद भी अनु ने 14 से ज्यादा बार वेद, कुरान और उपनिषद पढे़ हैं।
अनु कपूर के मुताबिक उनके फिल्मीं करियर के शुरुआत दिनों में किसी ने इंडस्ट्री में उनकी मदद नहीं की थी। अनु ने बताया की बॉलीवुड में उनका कोई गॉड फादर नहीं है। इस इंडस्ट्री में अनु ने अपनी जगह खुद के दम पर ही बनाई है। अनु ने कहा वो आज तक इंडस्ट्री में किसी के पास भी काम मांगने नहीं गए। यही वजह है कि फिल्में साइन करते वक्त वो कभी भी बैनर या डायरेक्टर नहीं देखते।