18 साल तक स्ट्रगल कर सुमित व्यास ने बनाई अलग पहचान, अब मौनी राॅय संग इस फिल्म में आएंगे नजर
मुंबई (ब्यूरो)। 'इट्स नॉट दैट सिंपल' करने की क्या वजह रही?इस शो की स्कि्रप्ट मुझे पसंद आई थी। मेरा किरदार देव चालाक और महत्वाकांक्षी इंसान है। भले ही शो में मेरा मुख्य किरदार नहीं है, लेकिन एक कलाकार के तौर पर अगर अलग तरह का किरदार न किया जाए, तो मजा नहीं आएगा। पहले के मुकाबले अब वेब सीरीज का स्केल बहुत बढ़ गया है। वेब सीरीज का बजट छोटी फिल्मों के बजट से ज्यादा हो गया है। अभिनेता, निर्देशक, लेखक, कैमरामैन हर किसी के लिए यह अच्छा समय है।
3. 'वीरे दी वेडिंग' को करियर का टर्निग प्वाइंट मानते हैं?वर्ष 2014 में मेरी 'पर्मानेंट रूममेट' नाम की वेब सीरीज आई थी। वह काफी लोकप्रिय हुई थी। जहां तक 'वीरे दी वेडिंग' की बात है, तो फिल्म से उन लोगों ने मुझे देखा जिन्होंने वेब सीरीज में मेरा काम नहीं देखा था। जबकि मैं वर्ष 2000 से काम कर रहा हूं। 'वीरे दी वेडिंग' से पहले तक मैं खुद को यह बात समझा चुका था कि अच्छे काम के लिए वक्त लगता है। अब इस मुकाम पर पहुंचने के बाद मैं काफी संभल गया हूं। अपनी सफलता से न ही बहुत खुश होता हूं, न ही विफलता का गम मनाता हूं। हर चीज का विश्लेषण जरूर करता रहता हूं।
5. आगे किस तरह के किरदार की तलाश है?थ्रिलर और एक्शन फिल्में करने का मन है। मैं चाहता हूं लोग मुझे मेरे व्यक्तित्व से विपरीत रोल में कास्ट करें। मेरे पास जब भी कोई अच्छा इंसान बनने वाला किरदार लेकर आता है, तो मैं फौरन मना कर देता हूं। अच्छा इंसान बनकर बोर हो गया हूं। ऐसा भी हो सकता है कि मैं जिन किरदारों की तलाश में हूं, उसमें दर्शक मुझे ना पसंद करें। लेकिन जोखिम तो हर काम में होता है। अगर मैं यह जोखिम नहीं उठाऊंगा तो यह बात हमेशा मेरे मन में रह जाएगी कि मैंने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की।