आज हाईटेक टेक्‍नोलॉजी का दौर है। जिससे सरकारी प्राइवेट हर क्षेत्र में ज्‍यादातर काम कंप्‍यूटर पर होते हैं। आज बड़ी संख्‍या में लोग अपना पूरा दिन इसी के सामने बिताते हैं। जिससे उनकी आंखों पर और कमर की हड्डी पर ज्‍यादा प्रभाव प़ड़ता है। लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कई सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है। हालांकि इस दौरान अगर थोड़ी सा रूटीन में बदलाव किया जाए तो काफी हद तक खुद को बचाया जा सकता है। ऐसे में आइए यहां पर पढ़ें कंप्‍यूटर पर का काम करते समय क्‍या सावधानी बरतनी चाहिए...


1-फॉन्ट बड़ा रखें: कंप्यूटर पर लिखने व पढ़ने वाला फॉन्ट थोड़ा बड़ा रखें। बड़े फॉन्ट साइज से आंखों को थोड़ी आराम मिलेगी। 2-गहरे रंग के फॉन्ट:  कंप्यूटर पर लिखते व पढ़ते समय गहरे रंग के फॉन्ट और हल्के रंग के बैक ग्राउंड से आंखों को आराम मिलती है। 3-पलके झपकाते रहें: कंप्यूटर पर काम करते समय आंखे जल्दी झपकाएं। कई बार देर से झपकाने से आंखे सूख जाती हैं।  अगर आप भी टाइट जींस पहनते हैं तो...4-ब्राइटनेस सामान्य हो: कंप्यूटर स्क्रीन में ब्राइटनेस न कम हो न ज्यादा हो। ब्राइटनेस की वजह से भी आंखों में प्रेशर व सरदर्द होता है।  5-स्क्रीन से अलग देखें: काम करते समय हर 20 सेकेंड बाद स्क्रीन से अलग कहीं और देखें। इससे आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलता है। 6-कमरे में लाइट जरूरी:
कंप्यूटर पर काम करते समय उस जगह पर लाइट होना जरूरी है। हालांकि रोशनी सीधी आंखों पर न पड़ने पाए। 7-झुककर न बैठे: कंप्यूटर पर काम करते समय बिल्कुल सीधे बैठना चाहिए। झुककर बैठने से कमर पर खास प्रभाव पड़ता है। बड़ी इलायची खाइए सिर दर्द, थकान और कैंसर दूर भगाइए, जानें छोटे दाने के बड़े-बड़े फायदे8-ज्यादा देर तक न बैठे:


लगातार ज्यादा देर तक नहीं बैठना चाहिए। हर 30 मिनट बाद उठकर चलना जरूरी होता है। 9-एक्सरसाइज करते रहें: चेयर पर बैठे-बैठे ही शरीर को थोड़ा सा एक्सरसाइज करा लेना चाहिए। इससे आराम मिलती है। 10-गर्दन को घुमाते रहें: काम करते समय अपने गर्दन को थोड़ा इधर-उधर घुमा लेना चाहिए। जिससे पीठ पर प्रेशर नहीं पड़ता है।

Health News inextlive from Health Desk

Posted By: Shweta Mishra