टाइटेनिक जहाज आज ही के दिन 15 अप्रैल 1912 को डूबा था। इसके डूबने की खबर से पूरी दुनिया हैरानी थी। उस समय इसके डूबने की वजह आइसबर्ग यानी कि हिमखंड का टकराव माना जाता है। जबकि हाल ही में टाइटेनिक से जुड़े कई रहस्य खुले हैं। रिसर्च में सामने आया है कि यह आइसबर्ग नहीं बल्कि आग के कारण डूबा था। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर तस्वीरों में देखें और जानें कैसे डूबा कभी न डूबने वाला यह जहाज...
न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ टाइटेनिक 15 अप्रैल 1912 को अटलांटिक महासागर में डूब गया था। ऐसे में रिसर्च टीम में शामिल सेनन मोलोने ने जहाज के मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजिनियर्स द्वारा ली गई तस्वीरों का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं का कहना है कि जहाज टकराया तो था लेकिन आइसबर्ग के कारण वो डूबता नहीं अगर उसमें आग न लगी होती। इसके बाद जब सफर के दौरान आइसबर्ग के साथ इसकी टक्कर हुई, तो कमजोर होने के कारण वह डूब गया।सबसे खास बात तो यह है कि ये निशान जहाज की लाइनिंग के उस हिस्से के ठीक पीछे है, जहां आइसबर्ग टकराया था।
रिसर्च टीम का मानना है कि यह शायद आग जहाज के बॉयलर रूम के पीछे बने तीन-मंजिला ईंधन स्टोर में लगी होगी। काफी लोगों ने इस आग को काफी बुझाने की भी कोशिश की, लेकिन आग उनके काबू से बाहर थी। इस हादसे में 1500 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। उस समय इसके डूबने का कारण प्राकृतिक हादसा बताया गया था।
image source..
www.usatoday.comInteresting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Shweta Mishra