वाकई हम ये बताने वाले हैं! सच तो ये है कि ये पक्की तौर पर बताना तो बेहद मुश्किल है कि लड़कियां क्या चाहती हैं पर फिर भी कुछ बातें हैं जिपके बारे में अंदाजा लग जाता है। आइए शेयर करें ऐसी ही कुछ बातें।


What you are wearingबहुत ही जरुरी है भई, आपने मंहगे या ब्रांडेड कपड़े पहने हो या ना पहने हों लेकिन अगर आपका उन्हें कैरी करने का तरीका सही नहीं है तो समझ लीजिए आपके लिए डेट टार्चर सेल बनने वाली है। लड़कियां सबसे पहले आपकी ड्रेसिंग से ही आपको जज करती हैं। उनका फेवरेट हीरो आपकी ड्रेसिंग में झलकना चाहिए।How you are groomed ग्रूम का मतलब ये नहीं है कि आप कितने स्टाइलिश हैं बल्कि ये है कि आपका उनके प्रति रवैया कैसा है और आप उनसे कैसे ट्रीट करते हैं. महिलाएं अधिकतर संवेदनशील और प्यार करने वाले पुरूषों को ही पसंद करती हैं। ज्यादातर महिलाएं ऐसा साथी चाहती हैं जो उन्हें समझें और उनके काम को इज्जत दे, जिसके पास अच्छा सेंस ऑफ हृयूमर हो और जो उसके माहौल को समझे।  How confident you are
लड़कियां आपके आत्मविश्वास का स्तर क्या है इसे बड़ी आसानी से जज कर लेती हैं। ऐसा ना हो कि आप लड़की से मिलने जा रहे है और ठीक से बात करने में भी हिचकिचायें या इतने ओवर भी ना हों कि बातचीत की शुरूआत ही फिजिकल रिलेशन और सेक्स पर अपनी ओपीनियन से करें। आप का व्यवहार संतुलित हो और आप बात को सही तरीके से समझाने का हुनर जानते हों। Gift of the Gabलड़का भले ही आप अपनी डेट को घुमा-फिरा और महंगी गिफ़्ट ना दे पा रहे हों पर याद रखें गर्ल्स को ये इंर्पोटेंट लगता है कि आप स्पेशल डेट्स को कितना याद रखते हैं उसका जन्मदिन, पहली मुलाकात की तारीख उसके सबसे इंर्पोटेंट होती है। इस लिए भले गूगल कलैन्डर का सहारा लेना पड़े लेकिन एक भी तारीख भूलियेगा नहीं वरना आप की डेट पर उसने पूछ लिया की बताओ आज कौन सा स्पेशल दिन है और आप नहीं बता पाए तो डेट पर डैड होते आपको पता भी नहीं चलेगा। पर अगर आपने उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर दिया तो समझिए आप की नैया पार क्योंकि महिलायें हमेशा उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर उनको सरप्राइज दें। How are your Manners


पुरुषों का भोलापन, पुरूषों की समझदारी और सोचने की शक्ति ये बेहद इंर्पोटेंट हैं। महिलाओं को अधिकतर वहीं पुरूष पसंद आते हैं जो महिलाओं का सम्मान करें और मन में भेदभाव की भावना न रखें। लड़कियाँ यह जरुर चैक करती है कि आपमे उनको सुनने की कितनी क्षमता है। आप दूसरों के साथ कैसे पेश आते है, छोटे, बड़े, बच्चे, बूढे के साथ सम्मानपूर्वक बात करते है कि नही। साथ ही जब भी डेट के दौरान खाने का ऑर्डर दें हमेशा अपनी पार्टनर की च्वाइस को प्रिफरेंस दें। बस ये मामूली सी बातें आपको उनका फेवरेट और लव वन बना देंगीं।

Posted By: Molly Seth