अक्‍सर बहुत से लोग चाहते हैं कि‍ उनका फोन नंबर व्‍हाट्सऐप पर न द‍िखाई दे। ज‍िससे क‍ि अनजान व्‍यक्‍ि‍त के पास उनका फोन नंबर न जा सके। ऐसे में अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं तो आज यहां पर एक ट्रिक बताई जा रही है। ज‍िसे अपनाकर वह अपना फोन नंबर भी सेफ रख सकते हैं और बेफि‍क्र होकर व्‍हाट्सऐप पर कॉलिंग व चैटिंग से लेकर वीडियो कॉल तक बेफ‍िक्र होकर कर सकते हैं...


ऐप डाउनलोड करें इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Primo ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप पूरी तरह से फ्री है और इस पर एकाउंट बनाना बहुत आसान है। वहीं इसमें जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें वो चालू होना चाहिए। सबसे पहले इस ऐप के ओपेन ऑप्शन पर क्लिक करें। वैरीफिकेशन मेल इसके बाद इसमें एक मोबाइल नंबर डाले। इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए 6 अंको वाले कोड को इसमें डालकर सबमिट करें। फिर एक नया पेज खुलकर आएगा। इसमें नाम और ईमेल आईडी डाले। ऐसे में अब ईमेल आईडी पर एक वैरीफिकेशन मेल आ जाएगी। हियर टैप पर क्लिकइसके बाद उसमें दिए here टैप पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोफाइल पर जाने का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर Primo Your Us number पर क्िलक करें। यहां पर एक नंबर होगा और इसके नीचे Free Trial लिखा होगा।


कॉल मी पर क्लिक
यहां पर दिए इस नंबर को कॉपी कर लें। इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर एक नया व्हाट्सऐप डाउनलोड करें। ऐसे में जब यहां पर फोन नंबर मांगा जाए तो वही कॉपी किया हुआ नंबर पेस्ट कर दें। इसके बाद वैरिफाई ऑप्शन में कॉल मी पर क्लिक करें। फोन नंबर सुरक्षित

इस दौरान कॉल पर जो कोड बताया जाए उसे यहां पर वैरिफिकेशन ऑप्शन में डाल दें। इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर आपका असली फोन नंबर नहीं दिखेगा बल्कि Primo ऐप से जनरेट नंबर और नाम दिखाई देगा। जिससे आपका फोन नंबर सुरक्षित रहेगा।

अलर्ट! मोबाइल सेटिंग से की छेड़छाड़ तो होगी जेलTechnology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra