100 रुपये में पक्की शादी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन और लीजिए सर्टिफिकेट
ऑनलाइन विवाह प्रमाणपत्र ऐसे बनवायें
नवविवाहित जोड़े केंद्र और राज्य किसी की भी वेबसाइट पर जाकर अपना विवाह प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। सभी जगह ये फार्म एक समान ही होते हैं और इनको सब्मिट करने का तरीका भी एक ही है। इसके सबसे पहले http://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Register.html को ओपन करें। इसके बाद ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्टर करें। लॉग इन करने पर सामने पेज पर कुछ निर्देश दिये होंगे उन्हें फॉलो करते हुए आगे बढें। आगे बढ़ने पर आपको ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पति को अपनी डिटेल देनी होंगी, उसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरिज सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करें। एक फार्म डाउनलोड होकर सामने आयेगा, उसमें सभी आवश्यक डिटेल भरने के बाद अप्वाइंटमेंट की डेट चुनें और सब्मिट बअन पर क्लिक करके सेंड कर दें। इसके बाद आपको एक अस्थायी नंबर दिया जायेगा जो आपकी एन्क्लोजमेंट स्लिप पर भी होगा। अपने आवेदन पत्र और इस और इस स्लिप का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। जब अप्वाइंटमेंट में सारा प्रोसेज पूरा हो जायेगा तो आपकी एप्लीकेशन अप्रूव कर दी जायेगी। इसके बाद इसी नंबर को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर डाल कर अपना मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले और चाहें तो इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
क्या करें अप्वाइंटमेंट मिलने पर
इस प्रक्रिया में जब आप को अप्वाइंटमेंट की तारीख देदी जाये तो अपने साथ एक गवाह को जो शादी में शामिल हुआ हो और उसके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ भी हो लेकर जायें। सारे कागजात एटेस्ट करा कर ले जायें। हिंदु विवाह अधिनियम के अनुसार आपको 15 दिन अंदर ही अप्वाइंटमेंट दे दिया जायेगा जबकि स्पेशल मैरिज एक्ट में ये तारीख मिलने में 60 दिन का समय लग सकता है। अपने साथ ले जाने वाले सभी कागजात जैसे एप्लिकेशन फॉर्म पति पत्नी दोनों का एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि, ड्राइविंग लाइसेंस 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, शादी की एक फोटोग्राफ और आधार कार्ड सभी की फोटो कॉपी सेल्फ अटे्स्ट करके ले जायें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शादी का कार्ड भी साथ ले जायें।
क्या है फीस
हिंदू मैरिज एक्ट के तहत मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस 100 रुपये, स्पेशल मैरिज एक्ट की फीस 150 रुपये और तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट की फीस 10,000 रुपये होती है।
बांट रहे थे शादी का फर्जी प्रमाण पत्र
कोर्ट से भी बनवा सकते हैं मैरिज सर्टिफिकेट
यदि आपके पास ऑन लाइन सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा नहीं हैं तो पति पत्नी दोनों किसी भी वर्किंग डे पर सब डिवीजनल मजिर्स्टेट के कार्यालय में जाकर संयुक्त हस्ताक्षर के साथ आवेदन पत्र भरें और अप्वाइंटमेंट की तारीख प्राप्त कर लें। ये तारीख उपरोक्त तरीके से ही मिलती है। तारीख वाले दिन ऊपर दिए सभी प्रमाण और गवाह के साथ लोकल मैरिज रजिस्ट्रेशन कार्यलय जाइये, जहां सारे कागजत दिखाने के बाद एक गजेटेड अधिकार के साथ आपको एडीएम के कार्यालय जाना होगा और वहां से तुरंत आपको मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा।
सचमुच बड़े ही काम की चीज है मैरिज सर्टिफिकेट