वैसे तो आप अक्‍सर सोचते होंगे कि विभिन्‍न देशों में सर्वोच्‍च नेताओं की तनख्‍वाह कितनी होती होगी। हाल ही में सामने आयी कुछ आरटीआई से ये पता लगा है कि भारत में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्किंग ऑवर्स से लेकर उनकी छुट्टियों और पर्कस के साथ साथ उनकी सेलरी के बारे में भी सब कुछ जानने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। ऐसे में आप जान कर हैरान रह जायेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी की सेलरी विश्‍व के कई राज्‍याध्‍यक्षों से कम है। हालाकि वे अपने पड़ोसी देश चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से थोड़े ज्‍यादा अमीर हैं जिनकी तनख्‍वाह मोदी से कम हैं। आइये जानें किस राष्‍ट्राध्‍यक्ष को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी।

डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति)
सबसे ज्यादा तनख्वाह लेते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो प्रतिवर्ष 25,646,245.35 रुपये ($400,000) सैलेरी पाते हैं।

थेरेसा मे (यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री)
यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री थेरेसा मे प्रतिवर्ष 11,931,428.01 रुपये ($186,119) सैलेरी पाती हैं।

व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रतिवर्ष 8,824,869.96 रुपये ($137,650) सैलेरी पाते हैं।
इन 10 राष्ट्राध्यक्षों से कम है मोदी का सालाना वेतन, जानें कौन है नंबर वन

माटेओ रेन्ज़ी (इटली के प्रधानमंत्री)
इटली के प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष 7,693,524.24 रुपये ($120,000) सैलेरी पाते हैं।

नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष 1,846,732.97 रुपये ($28,800) सैलरी पाते हैं।

एंजेला मार्कल (जर्मनी की चांसलर)
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल प्रतिवर्ष 15,515,580.63 रुपये ($242,000) सैलरी पाती हैं।
दुनिया के इन बड़े लीडर्स की पगार सुन दंग रह जाएंगे आप, इनके आगे मोदी लगते हैं गरीब

शिन्ज़ो अबे (जापान के प्रधानमंत्री)
जापान के प्रधानमंत्री शिन्ज़ो अबे प्रति वर्ष 15,467,126.75 रुपये ($241,250) सैलरी पाते हैं।

शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रतिवर्ष 1,320,900.84 रुपये ($20,600) सैलरी पाते हैं।

जैकब जुमा (दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति)
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा प्रति वर्ष 13,245,851.96 रुपये ($206,600) सैलरी पाते हैं।
भारत की 10 शानदार यूनिवर्सिटी, जहां स्टूडेंट्स नहीं करना चाहते छुट्टी

फ्रेंकोइस होलांदे (फ्रांस के राष्ट्रपति)
फ्रांस के राष्टपति होलांदे प्रति वर्ष 12,740,698.49 रुपये ($198,700) सैलेरी पाते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth