Online shopping : जानें कितना कमाते हैं डिलीवरी ब्वॉयज जो इस दिवाली करेंगे खुशियों की होम डिलीवरी
14 से 20 रुपये मिलते ऑनलाइन मार्केट में आज बेहतर होम डिलीवरी सर्विस देने की होड़ रहती है। ऐसे में फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील, मंत्रा जैसी कई बड़ी कंपनियों में फिस्टव सीजन में डिलीवरी ब्वॉयज की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। हालांकि फेस्टिव सीजन में बढ़ने वाले ये डिलीवरी ब्वॉयज कई बार डायरेक्ट कंपनी से न होकर किसी स्टोर संचालक या फिर कंपनी के लोकल एरिया मैनेजर द्वारा भी हायर किए जाते हैं। सभी कंपनियों में होम डिलीवरी का अलग-अलग चार्ज मिलता है। जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉयज को एक पैकेट डिलीवर करने में 14 रुपये से 20 रुपये तक ही मिलते हैं। बड़ी संख्या में लोग फेस्टिव सीजन में पार्ट टाइम या फिर जरूरत होने पर डिलीवरी ब्वॉवज बन जाते हैं।
फेस्टिव सीजन में पेंसिल, मेकअप आइटम, जूतों से लेकर मिक्सर ग्राइंडर या फिर इससे भी बड़े आइटम होते हैं जो लोगों तक समय से पहुंचाना होता है। कई बार तो हालत ये होती है कि पांच से छह मंजिल की इमारत पर लिफट आदि खराब होने पर सीढ़ियां चढ़कर लोगों तक आइटम पहुंचाने पड़ते हैं। इस दौरान डिलीवरी ब्वॉयज की जो हालत होती है वह सिर्फ वही जानता है। वहीं दिल्ली एनसीआर में पिछले दो सालों से आइटम डिलीवर करने वाले प्रवीन कुमार कहते हैं कि कई बार रास्ते इतने खराब होते हैं कि 35 से 40 किलोग्राम भार वाले बैग से उनकी पीठ में दर्द होने लगता है। रास्तों पर स्पीडब्रेकर होने पर जब बाइक उछलती है तो ये बैग उनके कंधों को चोट पहुंचाते हैं।
सर्विस चार्ज में इतना अंतर क्योंइस दौरान एक डिलीवरी ब्वॉय के रूप में बहुत कुछ झेलना पड़ता है। प्रवीन और निभेश जैसे डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि यह एक बड़ी बात है कि जब ये कंपनियां अच्छी कमाई करती हैं तो डिलीवरी ब्वॉज के सर्विस चार्ज में इतना बड़ा अंतर क्यों है। वहीं फेस्टिव सीजन आते हैं और चले जाते हैं। हर साल दीवाली आती और चली जाती है और हमेशा लोगों की खुशियों की होम डिलीवरी करने में डिलीवरी ब्वॉयज को ऐसे ही झेलना पड़ता है। ऐसे में हो सकता अब आपको भी समझ में आ गया होगा कि आखिर इन डिलीवरी ब्वॉयज को खुशियों की होम डिलीवरी करने में कितने रुपये मिलते हैं। रुपये से ज्यादा फेस्टिवल के दौरान उन्हें उसके बदले में क्या-क्या मिलता है।
Business News inextlive from Business News Desk