अक्सर भारतीय महिलायें शादी के बाद ये सोचती हैं कि आखिर जो बातें उनके होने वाले पति या ब्वॉयफ्रेंड को पसंद थीं वही बातें अब उनकी कमी कैसे मानी जाने लगी हैं। जिस दोस्ताना व्यवहार और मस्त अंदाज के वो दीवाने थे अब उन्हें खटकने क्यों लगा है। ये एक ऐसी सच्चाई है जिसका सामना लगभग हर महिला को करना पड़ता है। हालाकि अपवाद सब जगह मौजूद हैं पर उसे सामान्य व्यवहार में शामिल नहीं किया जा सकता। शादी के पहले पब में पार्टी करने जाने वाला पुरुष शादी के बाद अपनी पत्नी से घर में रहने की उम्मीद करता है जब वो कॉकटेल पार्टी में जाता है या मिनी स्कर्ट गिफ्ट करने वाला ब्वॉयफ्रेंड शादी के बाद पत्नी को ट्रेडीशनल ड्रेस में सर पर पल्लू रखे देखना चाहता है। आइये देखें शादी के पहले और शादी बाद के बदलते ख्यालात की एक झलक।
By: Molly Seth
Updated Date: Wed, 07 Sep 2016 11:16 AM (IST)
1- महबूबा हो पर बेडरूम के अंदर।
2- मां की तरह ख्याल रखे पर ऐसा जताये नहीं।
3- आपकी पसंद के खाने बनाये और अपनी पसंद भूल जाये।
4- मेहनत दुगनी करे पर पति से कम कमाये।
5- पति को मनचाहा दे पर अपने लिए वक्त ना मांगे।
6- ब्राड माइंडेड हो पर संस्कारों के साथ।
7- ससुराल की सारी रस्में बिना शिकायत के निभायें।
8- मजाक पसंद हो पर स्मार्ट ना हो।
9- ड्रेसिंग सेंस हो पर ज्यादा खूबसूरत ना दिखे।
10- मस्त बिंदास दिखें पर दोस्तियां ना करे।
11- पीने पर शिकायत ना करें और खुद तभी पिये जब आप चाहें।
12- आर्दश बीबी हो पर जीवसंगनी होने का शौक ना पाले।Relationship News
inextlive from
Relationship Desk
Posted By: Molly Seth