एक दिन पहले ही गूगल पिक्सल 3a और गूगल पिक्सल 3aXL हैंडसेट लाॅन्च हो गए। धांसू फीचर वाले ये फोन जल्दी ही भारत में भी आने वाले हैं।


कानपुर। गूगल के मच अवेटेड फोन 3a और 3aXL के फीचर्स और रेट कई टेक वेब साइटों पर पहले ही जारी कर दिए गए थे। अब भारत में इस फोन की अवेलबिलिटी को लेकर लोग उत्सुक हैं। ऑफिशियली लांचिंग के बाद फोन के और भी फीचर्स अनवील हुए हैं।प्रोसेसर और स्टोरेजसबसे पहले बात करते हैं गूगल पिक्सल 3a की, फोन में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ 615 जीपीयू लगा है। इससे गेम खेलने के बाद भी फोन की परफार्मेंस स्लो नहीं होगा। वहीं इसमें 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज ज्यादा होने की वजह से इसमें माइक्रो एसडी कार्ड इनसर्ट करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।धांसू फोन की धांसू बैटरी
गूगल पिक्सल 3a की बैटरी जीएसएम अरीना के मुताबिक 3000mAh की है। बैटरी 18वाट की फास्ट चार्जिंग भी करती है जो यूएसबी के पाॅवर स्टैंडर्ड पर डीपेंड करता है। वहीं 3aXL की बैटरी 3700mAh है। दोनों फोनो की बैटरी की क्षमता काफी अधिक है इसलिए ये लंबे समय तक एक बार चार्ज करने पर आसानी से चल सकेगा।कैमरा


फोन का फ्रंट कैमरा 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं बैक कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का है जिसका फोकस 1.8 अपर्चर है। फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरे इतने दमदार हैं कि इनसे रात में आसानी से क्लियर तस्वीर ली जा सकती है।स्क्रीन और रंग3aXL की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें ओएलईडी के साथ एफएचडी स्क्रीन लगी है। फोन का डिस्प्ले 6 इंच है। वहीं 3a की स्क्रीन साइज 5.6 इंच है। दोनों माॅडल्स में नाॅच डिस्प्ले लगा है। ये तीन रंगों में उपलब्ध होंगे, जस्ट ब्लैक, क्लिअरली व्हाइट और पर्पल-इश।दामफीचर्स जानने के बाद आते हैं गूगल के दोनों फोनों के रेट पर। गूगल पिक्सल 3a का दाम कंपनी ने 27, 761.42 रुपये बताया है। वहीं पिक्सल 3aXL का रेट 33327.62 रुपये है। दोनों ही फोन फीचर्स में काफी बेहतरीन हैं। इनमें कुछ खास अंतर नहीं है। लाॅन्च से पहले लीक हुआ गूगल पिक्सल 3a का फीचर्स, जानें इसकी 5 खूबियां और कीमत'पापा कहते हैं' फेम मयूरी कांगो ने कभी IIT कानपुर की बजाए चुनी थी फिल्में, अब हैं गूगल इंडिया की इंडस्ट्री हेड15 मई से भारत में उपलब्धफोन के चाहने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। देश के बाजार में दोनों माॅडल्स 15 मई से उपलब्ध हो जाएंगे।

Posted By: Vandana Sharma