तो ऐसे हो जाते हैं एंग्री यंग मैन कंट्रोवर्सीज का शिकार...
नातिन को लिखे खत पर:
फिल्म पिंक आने से पहले अमिताभ बच्चन ने एक अपनी नातिन नव्या व पोती आराध्या के नाम एक खत लिखा था। अमिताभी ने इस में अपनी ग्रैंड डॉटर्स को किसी के दबाव में ना आने की सलाह दी थी। यह भी लिखा था कि किसी को भी यह एहसास मत होने देना कि तुम्हारी स्कर्ट की लंबाई से तुम्हारे चरित्र को जांचा या मापा जा सकता है। ऐसे में इस खत को लेकर लोगों ने उन्हें आड़े हाथो लिया था। सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि वह अपनी आने वाली फिल्म पिंक को प्रमोट करने के लिए यह सब कर रहे हैं। ये बाते तो वह अपने घर में भी समझा सकते थे।
पानामा पेपर्स लीक पर:
हाल ही में पनामा पेपर्स लीक हुए थे। जिसमें अमिताभ और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आए थे। जिसमें यह पाया गया था कि कि टैक्स हैवन देशों में बनाई गई कंपनियों में ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। इस मामले को लेकर भी सोशल मीडिया पर अमिताभ कंट्रोवर्सी का शिकार हुए। लोग उन पर कमेंट कर रहे रहे थे। हालांकि बाद में अमिताभ ने इस कहा कि अभी इस मामले में किसी फैसले के बगैर निशाने पर लेना गलत है।
गलत कविता पोस्ट पर:
सोशल मीडया पर पर अमिताभ बच्चन हरियाणा के जाने-माने कवि जगबीर राठी की कविता को गलत कॉपी करने के मामले में विवादों में घिर चुके हैं। जगबीर राठी की भ्रूण हत्या को लेकर (कोर्ट में कुत्ता) कविता काफी चर्चित है। अमिताभ बच्चन ने इस कविता को विकास दूबे के नाम से अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी। इसके बाद जगबीर राठी ने अमिताभ को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि इसके बाद भी अमिताभ कवि जगबीर राठी को ट्वीट कर माफी मांगी ली थी।