आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्कर पे चक्कर
1- घर बैठे लिंक कराइए मोबाइल से आधार, नहीं हो पाएगी मोबाइल से ठगीसुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद अब फरवरी के बाद आधार से जुड़े बिना देश में कोई भी मोबाइल नंबर काम नहीं करेगा। इसका मतलब अब मोबाइल कॉल से ठगी का टाइम भी निकल जाएगा। साथ ही सरकार ने उन लोगों के लिए आईवीआर के जरिए मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए कहा है। जिन लोगों के पास आधार होगा वे अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार से लिंक करा सकेंगे।
यदि आपने अपने पीएफ अकाउंट के यूएएन नंबर को आधार से लिंक करा दिया है तो पीएफ संबंधी तमाम काम के लिए आपको बार-बार पीएफ ऑफिस या पुरानी कंपनी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। ईपीएफओ ने एक नया फार्म जारी किया है उसे ऑनलाइन भर कर आप अपना पीएफ ट्रांसफर करा सकते हैं या उसकी निकासी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नियोक्ता के हस्ताक्षर कराने के लिए कहीं आना-जाना नहीं होगा। पैसा सीधे पीएफ अकाउंट से जुड़े आपके बैंक खाते में चला जाएगा।