साल भर से ज्‍यादा शेयर और म्‍यूचुअल फंड में निवेश से प्राप्‍त रिटर्न पर अब 10 फीसदी की दर से टैक्‍स लगेगा। बजट में इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में लगातार बिकवाली चल रही है। जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि के लिए शेयर या उससे जुड़े म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना अब पहले जैसा फायदे का सौदा नहीं रहा। लेकिन अब भी बाजार में कई ऐसे प्रोडक्‍ट हैं जहां लंबी अवधि में निवेश के बाद आप टैक्‍स फ्री रिटर्न पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन प्रोडक्‍ट्स के बारे में।


पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफपीपीएफ में निवेश करने पर और उससे प्राप्त रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसमें आप 15 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ में निवेश सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसमें सरकार आपकी निवेश की गई पूरी राशि की गारंटी देती है। यानी किसी भी दशा में यह पैसा डूबता नहीं है। इस पर ब्याज हर वर्ष सरकार तय करती है। इसमें आप एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।टैक्स फ्री एफडी


हर एफडी पर मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री नहीं होता है। लेकिन बाजार में कई ऐसी एफडी हैं जिन पर बैंक टैक्स फ्री रिटर्न ऑफर करते हैं। आप इनमें निवेश कर सकते हैं। और इससे प्राप्त रिटर्न पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। वैसे सामान्य एफडी में 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है। ऐसे एफडी पर 6 फीसदी के आसपास ब्याज मिलता है। लॉकइन वाली एफडी पर बीच में पैसे निकालने पर प्रतिबंध होता है।नेशनल पेंशन स्कीम बोले तो एनपीएस

रिटायरमेंट के बाद आप हर महीने पेंशन की उम्मीद रखते हैं तो आपके लिए एनपीएस अच्छा विकल्प है। हालांकि इसकी पूरी रकम टैक्स फ्री नहीं होती है लेकिन सरकार ने 2016-17 में मैच्योरिटी के बाद इससे मिलने वाली 40 प्रतिशत रकम को टैक्स फ्री कर दिया है। पहले इसके रिटर्न पर टैक्स लगता था लेकिन गत वर्ष की घोषणा के बाद इसमें कुछ हद तक आप टैक्स बचा सकते हैं।टैक्स फ्री गवर्नमेंट बांडऐसे बांड सरकार धन जुटाने के लिए जारी करती है। इन बांड्स से मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री होता है। ये बांड टैक्स फ्री बांड के नाम पर ही जारी होते हैं। इन बांड्स में निवेश करने पर सरकार एक निश्चित रकम रिटर्न के रूप में देने का वादा करती है। कुछ साल पहले ही सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में विकास के लिए इंफ्रा बांड जारी किए थे। बहुत सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी इस बांड में पैसा लगाया था।सुकन्या समृद्धि योजना

यदि आपकी बच्ची 10 साल से छोटी है तो आप उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश पर और रिटर्न दोनों में टैक्स छूट मिलती है। अभी इस निवेश में सबसे ज्यादा रिटर्न 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह रिटर्न मार्केट में मौजूदा टाइम में सबसे ज्यादा है। इसमें न्यूतम 1000 रुपये और सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश करके टैक्स में छूट प्राप्त की जा सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh