प्रियंका चोपडा़ और हॉलीवुड एक्टर निक जोन्स कर रहे एक दूसरे को डेट, जानें कौन हैं निक
क्या आप मिले हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के ब्वॉयफ्रेंड से?
features@inext।co।in
KANPUR : प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अमेरिका के मशहूर डॉजर्स स्टेडियम में निक के साथ नजर आईं। स्टेडियम में घुसते समय उनका वीडियो वहां मौजूद एक दर्शक ने बना लिया, इसके बाद निक और प्रियंका एक बोट पार्टी में भी नजर आए। इस पार्टी की पिक्चर्स में निक और प्रियंका बेहद करीब नजर आ रहे थे जिसके बाद यह जोड़ी चारो तरफ एक हॉट टॉपिक बन गई। जहां कुछ लोगों के लिए यह एक गॉसिप है वहीं कई लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि देसी गर्ल का दिल चुराने वाले निक जोनास आखिर हैं कौन?
A post shared by Nelena News (@nelenaupdates) on May 29, 2018 at 4:34pm PDT
कौन हैं निक जोनास?
एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास के डलास में साल 1992, 16 सितम्बर को जन्में निक, अमेरिकी गायक और एक्टर हैं। 8-9 साल की उम्र से ही निक प्ले में काम करने लगे थे। 2002 में निक ने अपने पिता के साथ मिलकर जॉय टु द वर्ल्ड (ए क्रिसमस प्रेयर) नाम का एक गाना लिखा तब वो ब्यूटी एंड द बीस्ट में प्रदर्शन कर रहे थे। इस तरह से निक ने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया। निक की परवरिश सिंगिंग और एक्टिंग के बीच ही हुई। निक ने साल 2010 में यंग हॉलीवुड अवॉड्र्स में यंग हॉलीवुड आर्टिस्ट ऑफ द इयर का खिताब जीता। वहीं साल 2017 में रेडियो डिज्नी म्यूजिक अवॉड्र्स में हीरो अवॉर्ड भी हासिल किया।
यूं हुई मुलाकात
बता दें कि प्रियंका और निक की मुलाकात अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के दौरान हुई थी। निक इस धारावाहिक का हिस्सा नहीं है लेकिन सेट पर प्रियंका की मुलाकात निक से हुई और इसके बाद प्रियंका मेट गाला पर निक की डेट बनकर आईं। अभी तक निक से किसी भी तरह के रिलेशन को प्रियंका नकारती आई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आ रही इनके तस्वीरों और वीडियोज के चलते इनके रिलेशनशिप की खबरों का बाजार गर्म हो चला है।
Do we stan priyanka chopra and nick jonas being at the same game? We definitely stan. pic.twitter.com/oSLbmt1iKE
— rinad (@legendpriyanka)क्या अमरीकी एक्टर निक जोनास को डेट कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा? तस्वीरें तो यही बता रही हैं
प्रियंका चोपडा़ के बाद सलमान खान की 'भारत' में तब्बू भी होगीं साथ, इन फिल्मों में संग कर चुकीं काम