जियो फाइबर बृहस्पतिवार को लांच होना है। इसे लेकर ब्राॅडबैंड और डीटीएच मार्केट में खलबली मची हुई है। जियो एकसाथ टीवी और ब्राॅडबैंड उपलब्ध करवा रहा है। आइए जानते हैं इसके प्लान और फीचर के बारे में।


जियो फाइबर क्या है?जियो फइाबर ऑप्टिकल फाइबर आधारित ब्राॅडबैंड सर्विस है। यह सेवा रिलायंस जियो उपलब्ध करवाकितनी स्पीड होगी?100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस स्पीड होगी।जानें किन शहरों में मिलेगी यह सर्विसदिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई सहित तमाम शहरों में जियो फाइबर की यह सेवा मौजूद है।किस कीमत पर मिलेगी जियो फाइबररिलायंस के एजीएम में कहा गया था कि यह सेवा 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 700 रुपये से 10 हजार रुपये प्रति महीने हो सकती है।एकमुश्त कितनी राशि जमा करानी हाेगीजियो फाइबर सेवा के लिए आपको 2,500 रुपये एकमुुश्त भुगतान करना होगा। यह राशि जियो फाइबर राउटर की सिक्योरिटी मनी है जो रिफंडेबल होगी।नोट : ज्यादा जानकारी या रजिस्ट्रेशन के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh