बर्थ डे : 80 साल की उम्र में जोहरा सहगल ने दी थीं कैंसर को मात, जान लें उनसे जुडी़ ये 10 अहम बातें आज
1. जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल साल 1912 में यूपी के सहारनपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उस जमाने मुस्लिम परिवार में पली बढी़ होने के बावजूद जोहरा ने एक हिंदू लड़के से शादी की थी जो उनसे उम्र में आठ साल छोटा था। उदय शंकर डांस ग्रुप में जोहरा और उनके पति ने साथ काम किया। 2. जोहरा की पढा़ई की बात करें तो उन्होंने अपनी पढा़ई क्वीन मैरी कॉलेज से पूरी की। बता दें की जोहरा के कॉलेज में पर्दा रखना अनिवार्य था। फिर साल 1930 में जोहरा जर्मनी चली गईं, वहां जाकर उन्होंने मॉर्डन डांस की शिक्षा ली।3. बता दें कि जोहरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस नहीं की थी बल्कि एक डांसर के रूप में की थी। जोहरा ने साल 1935 से अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर उदय शंकर जी के साथ की।
4. अपने करियर की शुरुआत भले ही जोहरा ने बतौर डांसर की हो पर मालूम हो कि साल 1946 में जोहरा ने बतौर एक्ट्रेस पहली फिल्म धरती के लाल में अभिनय किया था। जोहरा का फिल्म सफर बाकी एक्ट्रेसेज के फिल्मी सफर से बिल्कुल उलट है। उनकी जवानी के दिनों की फिल्मों से ज्यादा उन्हें उनके नानी-दादी के किरदार के लिए याद किया जाता है।