अक्सर लोग खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर सोचते हैं कि आखिर ये क्या खाते हैं। लगातार कई घंटे खेलने के लिए इनमें एनर्जी कहां से आती है। जिससे लोग अपने स्पोर्ट स्टार की डाइट के बारे में जानने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में कई बार खिलाड़ियों की डाइट जानकार वह हैरान हो जाते हैं क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे है जिनके अजीबोगरीब खाने के शौक हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि किसके और क्या अजीबोगरीब शौक हैं तो यहां पढ़ें...
महेंद्र सिंह धोनी: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर 2005 में एक अफवाह उड़ी थी कि धोनी रोजाना अपनी डाइट में 4 लीटर दूध को जरूर शामिल करते हैं। जबकि हकीकत यह है कि धोनी को दूध बहुत पसंद हैं और वह रोजाना एक लीटर भैंस का दूध पीते हैं। सचिन तेंदुलकर: अक्सर लोग बच्चों को एनर्जेटिक बनाने के लिए उनका फेवरेट बूस्ट पिलाते हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी बहुत पसंद है। जैक रसेल:क्रिकेटर जैक रसेल को लंच में दूध में गिनते के आठ मिनट में भीगे हुए विट-बिक्स (बिस्कुट) पसंद है। इसके अलावा जैक मैश किया हुआ केला और दिन में करीब 20 कप चाय इनकी रोजाना की डाइट का हिस्सा रही।
माइकल फेल्प्स:
अमेरिका के फेमस तैराक माइकल फेल्प्स को रोजाना एक निश्चित कैलोरी लेने का शौक है। वह हर दिन अपनी डाइट में फ्राइड एग सैंडविच, फ्रेंच टोस्ट, पैनकेक्स, पास्ता और पिज्जा शामिल करते हैं। जिससे कि 12,000 कैलोरी पहुंच सके।
वीनस विलियम्स:
टेनिस चैम्पियन वीनस विलियम्स को डाइट में बिना पके फल और सब्जियां खाने का बहुत शौक है। हालांकि इसके पीछे डॉक्टरी सलाह भी है। वीनस को 2011 में पेट संबंधी दिक्कत हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर्स ने इन्हें परफेक्ट डाइट लेने की सलाह दी थी।
Sports News inextlive from Sports News Desk
Posted By: Shweta Mishra