'उरी' मेकर्स ने फिल्म पाइरेसी पर भी कर दी 'सर्जिकल स्ट्राइक', जानें डाउनलोड करने वालों का क्या हुआ हाल
कानपुर। विकी कौशल स्टारर फिल्म 'उरी' लगातार बाॅक्स ऑफिस पर कमाई के कई बांध तोड़ने में व्यस्त है। इस बीच फिल्म की पाइरेसी करने और पाइरेटेड मूवी डाउनलोड वालों की तादात कम नहीं है। इसके लिए फिल्ममेकर्स ने दो कदम आगे की सोच रखते हुए ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए बेहतरीन तरीका अपनाया है। जिस तरह फिल्म में 'उरी' की सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई गई है बिल्कुल वैसे ही पाइरेटेड मूवी डाउनलोड करने वालों पर फिल्ममेकर्स ने 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर दी है। यहां जानें कैसे।
मालूम हो कि कोई भी नई फिल्म रिलीज के कुछ ही दिन में टोरेंट नाम की एक वेबसाइट अपलोड कर दी जाती है जहां से लोग पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करके देख सकते हैं। 'उरी' मेकर्स ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए फिल्म का एक फेक वीडियो बनाया और उसे खुद ही टोरेंट पर अपलोड कर दिया, जिसका वजन काफी ज्यादा था। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब लोगों ने उसे डाउनलोड करके देखा तो उन्हें पता चला की वो फेक वीडियो था फिल्म नहीं। लोग इसे टोरेंट वेबसाइट पर 'उरी' मेकर्स की 'सर्जिकल स्ट्राइक' से जोड़ कर भी देख रहे हैं।