वैसे तो कहा जाता है कि पति पत्‍नी एक दूसरे के सबसे बड़े राजदार और दोस्‍त होते हैं और एक हेल्‍दी रिलेशनशिप में उन्‍हें एक दूसरे से कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए। इसके बावजूद कुछ ऐसी बातें हैं जो पत्‍निया अपने पति से शेयर करना पसंद नहीं करती हैं। आइये जानें ऐसे पांच राज जो पत्‍नियां नहीं बतातीं अपने हसबेंडस को।

छुपाती हैं रिश्तों में तनाव
कई बार पति या बच्चों के साथ रिश्ते में तनाव और उलझाव को लेकर पत्निया किसी दूसरे से तो सलाह लेना पसंद करती हैं पर पति से छुपाना चाहती हैं। बच्चों से जुड़ी कई समस्यायें भी पत्नियां अपने पति से शेयर नहीं करतीं।
हेल्थ इश्यूज नहीं बतातीं
अक्सर अपनी सेहत खासकर जिनका रिश्ता कुछ खास अंगों से होता है पत्नियां अपने पति से शेयर करने में कतराती हैं। और अपने तरीके से ही उनसे डील करती हैं। अगर संभव है तो अकेले ही डाक्टर से मिल कर सॉल्यूशन ढूंढना चाहती हैं।
प्रोफेशनल कामयाबी नहीं बांटतीं
अगर अपने कार्य क्षेत्र में स्त्रियों को कोई बड़ी कामयाबी मिलती है तो फिर वे उसकी सूचना जरूरी होने पर तो पति को देती हैं पर ज्यादातर शेयर नहीं करतीं। महिलाओं लगता है इससे उनके और पति के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू होने का खतरा हो सकता है कि कौन ज्यादा कामयाब है। और स्त्री के ज्यादा सफल होने पर पति को इंफ्यूरिटी कांप्लेक्स भी हो सकता है। 

सेक्सुअल डिजायर और प्रिफरेंसेज भी छुपाती हैं
अक्सर पत्नियां ज्यादा तेज या फिर चरित्र पर सवाल उठने के डर से अक्सर अपनी सेक्सुअल पसंद नापसंद और प्रिफरेंसेज पति से शेयर नहीं करना चाहती हैं।
सेविंग छुपाती हैं
कई पत्नियां अपने पति से छुपा कर सेविंग करना पसंद करती हैं। अगर वर्किंग वोमेन हैं तो अपना कोई एक सेविंग अकाउंट छुपा लेती हैं या फिर आम तौर पर घर खर्च से भी छुप कर पैसे बचाती हैं। इसके पीछे कई बार कारण होता है कि वे मौके पर पति की मदद कर सकें या अपनी निजी जरूरतों के लिए निर्भर ना रहें। कई बार ऐसा भी होता है कि महिलाओं को लगता है कभी पति से अलग होना पड़ा तो वे फाइनेंशियली सुरक्षित रहेंगी।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth