इन दस कामों के लिए जरूरी है पैन कार्ड
नहीं खरीद सकते हैं कार: यानि अब अगर आप टू व्हीलर छोड़ कर चौपहिया वाहन की ओर जा रहे हैं तो फिर पैन हासिल कर लीजिए क्योंकि इस नंबर को बताये बिना नहीं मिलेगी आपको कार।संपत्ति खरीदने बेचने के लिए: अगर आप प्रॉपर्टी खरीदना बेचना चाह रहे हैं तो दस लाख रुपये से ऊपर मूल्य की प्रॉपर्टी के लिए आपको पैन नंबर बताना होगा, वरना आप प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त नहीं कर पायेंगे। क्रेडिट, डेबिट कार्ड के लिए: इसी तरह यदि किसी बैंक से क्रेडिट या डेबिट कार्ड इश्यू कराना है तो आपके पास पैन नंबर होना चाहिए। नया फैसला, हर एक के लिए अनिवार्य नहीं है पैन को आधार से लिंक करना
होटल या रेस्टोरेंट में 50 हजार से ऊपर से पेमेंट करने के लिए: अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं, या किसी रेस्ट्रां में पार्टी थ्रो कर रहे हैं और अपने होटल और रेस्टोरेंट का बिल कैश में पे करते हैं जो 50 हजार से ऊपर का है तो बिना पैन नंबर के ऐसा करना संभव नहीं है।कंपनियों की खरीद फरोख्त के लिए: अगर ऐसी कंपनियों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं जो लिस्टेड नहीं हैं और उन पर 1 लाख से ऊपर पैसा लग रहा है तो पैन नंबर कोट करना होगा।
जीवन बीमा प्रीमियम के लिए: अगर आप जीवन बीमा का प्रीमियम देना चाहते हैं जो 50 हजार से ज्यादा है तो बिना पैन नंबर के आप ऐसा नहीं कर सकते। स्पेलिंग में हो गड़बड़ी फिर भी लिंक हो जाएंगे आधार और पैनमंहगी एफडी के लिए: अगर आपने 50 हजार से ज्यादा की एफडी किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस या एनबीएफसी कंपनी में कराना चाहते हैं तो पैन कार्ड धारक होना जरूरी है। अकाउंट खुलवाने लिए: हालाकि बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवाने की पैन अनिवार्य नहीं है लेकिन यदि आप बैंक या कॉऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाते हैं तो पैन कार्ड होना चाहिए। विदेशी मुद्रा के लिए: यदि आप को विदेशी मुद्रा की आवश्यकता है तो उसे खरीदने के लिए भी पैन नंबर चाहिए। बिना आधार नहीं कर पाएंगे रिटर्न फाइल, जानें कैसे लिंक करें पैन से आधाररिजर्व बैंक बांड के लिए: 50 हजार से ज्यादा का रिजर्व बैंक बांड भी वही लोग खरीद सकते हैं जिनके पास पैन नंबर होगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk