इस दिग्गज खिलाड़ी के दामाद हैं सुनील छेत्री, बेहद खूबसूरत है इनकी बीवी
100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीयकानपुर। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इंटरकांटिनेंटल कप में भारत और केन्या के बीच अहम मुकाबला खेला गया। भारत ने यह मैच 3-0 से जीत लिया। भारतीय फुटबॉल टीम की इस जीत के हीरो कप्तान सुनील छेत्री रहे। सुनील का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने मैच में दो गोल दागकर इसे और यादगार बना दिया। सुनील भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने और गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। 33 साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर 2005 में शुरु किया था। पिछले 13 सालों में भारतीय फुटबॉल टीम को भले ही कोई खास पहचान न मिली हो, मगर सुनील ने अपने प्रदर्शन से मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों की फेरहिस्त में खुद को शामिल कर लिया है।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी को सभी जानते हैं। मेसी एक बेहतरीन फुटबॉलर हैं, मगर आपको बता दें कि सुनील छेत्री इंटरनेशनल गोल दागने में मेसी से बस 3 कदम दूर हैं। सुनील के नाम जहां 61 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं तो वहीं मेसी 64 गोल के साथ उनसे बस थोड़ा ही ऊपर हैं। वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो वो छेत्री से 20 गोल आगे हैं।ऐसी है पर्सनल लाइफ33 साल के सुनील छेत्री आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के सिंकदराबाद में पैदा हुए थे। उनके पिता केबी छेत्री रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं। सोमवार को अपने बेटे का 100वां मैच देखने उनके माता-पिता भी स्टेडियम आए थे। सुनील को बचपन से ही फुटबॉल के प्रति लगाव था, उनकी मां सुशीला को भी फुटबॉल में काफी रुचि रही है। ऐसे में बेटे ने उनके सपने को पूरा किया।