डबल धमाका! इंटरनेशनल क्रिकेट में जुड़वों का जलवा
सबसे पहले मिलिए वेस्ट इंडीज की महिला टीम की दमदार जुड़वा बहनों किशोना और काशिआ नाइट से, ये बहने 2009 से पहले फुटबाल की दीवानी थीं और नेशनल लेबल पर फुटबाल खेलती थीं। इनमें से किशोना जहां विकेट कीपर और ओपनर बल्लेबाज हैं वहीं काशिआ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे लोकप्रिय और कामयाब कप्तान स्टीव वॉ और उनके भाई मॉर्क वॉ के बारे में कौन नहीं जानता। मॉर्क अपने भाई स्टीव से महज चार मिनट छोटे हैं। दोनो वॉ भाई पहले पुरुष जुड़वें हैं जिन्होंने एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेला है।
स्कूल प्रिंसिपल मां ने अकेले पाला बुमराह को, दूसरे टी 20 में इंडिया को जीत दिला नाम किया रोशन
न्यूजीलैंड के मॉर्शल भाई
इसी क्रम में न्यूजीलैंड के हामिस और जेम्स मार्शल मेन्स टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड के पहले आडेंटिकल ट्विंस कहे जा सकते हैं। दोनों ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया के ईडनपार्क पर पहला मैच एक साथ खेला और अब तक वे साथ में 20 टेस्ट मैच और 76 एकदिवसीय मैच खेले चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तो उनकी मिलती शक्लों के कारण्ा बेहद परेशान हो गए थे और आखिर में उन्होंने दोनों को उनके बैट से पहचानना शुरू किया जो कि भिन्न कंपनियों के थे।
ऐसी एक और जुड़वों की जोड़ी है ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स और केट ब्लैकवेल बहनों की। ये बहने 2004 में बतौर पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आडेंटिकल ट्विंस के रूप में चर्चा में आयीं। ब्लेकवेल बहने 2005 में वुमेन वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थीं। दोनों बहने ही मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं इसीलिए केट को 2009 की वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना पड़ा क्योंकि जगह सिर्फ एक थी जो एलेक्स को मिली।
तो फरवरी में इस नई टीम से जुड़ने को तैयार है एमएस धोनी!
जुड़वा भाईयों की एक जोड़ी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के लिए खोलने वाली ये पहले जुड़वें भाई हैं। इनमें से एक जेमी ओवरटन तेज गेंदबाज हैं। जबकि दूसरे हैं क्रेग ओवरटन जो एक ऑलराउंडर हैं।
इंग्लैंड की पॉवल बहनें
इंग्लैंड की ही महिला क्रिकेट टीम में पॉवेल बहने पहले ही शामिल हो चुकी जुड़वा बहने हैं। जिल पॉवेल और जेन पॉवल नाम की इन बहनों में से जेन भारत के खिलाफ खेलते हुए शानदार 115 रन बना चुकीं हैं।
जितने रन दो टीमें मिलकर बनाती है उतने रन की साझेदारी, ये हैं वनडे की 5 बड़ी पार्टनरशिप
ऊपर दिये गए जुड़वा भाई बहनों के अलावा न्यूजीलैंड की सीगल बहने एलिजाबेथ और रोज भी साथ में टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। ये दोनों बहने ऑलराउंडर थीं। इसके अलावा ऑस्ट्रलिया की शिविल बहने विश्व की पहली जुड़वां बहने थे जिन्होंने साथ में इंग्लैंड के खिलाफ 1934-35 की टेस्ट सीरीज में डेब्यु किया था। हालाकि दोनों किसी एक ही टेस्ट मैच में साथ नहीं खेल सकीं। जहां एक बहन फेरिन ने पहला टेस्ट खेला वहीं रेने ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खोला था। दोनों ही बहनें अच्छी गेंदबाज थीं। इनकी एक तीसरी बड़ी बहन ईसे भी थी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खोल चुकी थीं। Cricket News inextlive from Cricket News Desk