मॉडल मिरांडा केर का दिल चुराने वाले स्नैपचैट के सीईओ ग्रेजुएट भी नहीं हैं
युवाओं की पसंदीदा एप स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगेल की मुलाकात अपने साथियों से किसी बोर्ड मीटिंग या सिलिकॉन वैली में नहीं बल्कि कुंवारों की एक पार्टी के दौरान हुई और बाद में इन्होंने अपनी ये एप शुरू करने की योजना बनायी।
बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इवान ने भी अपनी डिग्री मिलने के पहले ही कॉलेज छोड़ दिया और ग्रेजुएट नहीं हो सके।
सबसे युवा अरबपति
सबसे युवा अरबपति की सूची मे इवान का नाम सबसे ऊपर है । स्नैपचैट के सह संस्थापक इवान ने अपने क्लास्स्मेट के साथ यह फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन लॉंच की थी। इस समय 25 साल के इवान की अनुमानित संपत्ति 12 हज़ार करोड़ रुपए है।
स्नैपचैट से पहले इवान ने एक और फोटो शेयरिंग एप लॉन्च की थी। पिकाबू नाम की ये आप बिग फ्लॉप साबित हुई थी क्योंकि इसमें शेयर की गयी इमेज कुछ देर में अपने आप डिलीट हो जाती थीं।
फेसबुक को ना
बहुत कम लोग जानते हैं कि फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने स्नैपचैट को हासिल करने के लिए इवान को करीब 3 बिलियन डालर का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
आप जानते हैं कि बचपन से ही इवान बड़े सपने देखने के आदी हैं इसीलिए उनकी किशोरावस्था में जब उनके माता पिता का तलाक हुआ तो वे अपने पिता के साथ नए घर में रहने आ गए। यहां उनके पिता ने जब उससे घर का डैकोरेशन कराने को कहा और पैसे दिए तो उन्होंने किसी साधारण शख्स को नही बल्कि मशहूर अमेरिकन टीवी शो के सेट डायरेक्ट ग्रेग ग्रांडे को ये जिम्मेदारी सौंपी।
विवादित व्यक्तित्व के मालिक
अब मिरांडा केर के साथ बेहद सौम्य और हंसमुख दिखने वाले स्पीगेल का एक विवादित और शर्मिंदा करने वाला चेहरा भी है जो उनकी ईमेल कंट्रोवर्सी में सामने आया। इन ईमेल में उन्होंने महिलाओं के बारे में काफी अपमानजनक बातें लिखीं थी और वो नशे के शौकीन नजर आये थे हालाकि बाद में उन्होंने इसके लिए सबसे माफी मांगी और कहा कि वो इस पर शर्मिंदा है और कहा कि उस समय वे एक मूर्ख व्यक्ति की तरह बर्ताव कर रहे थे।