रणवीर सिंह आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर सिंह के परिवार और बॉलीवुड में उनके सक्सेजफुल एक्टर बनने की कहानी बहुत कम ही लोग जानते हैं। आज इनके बर्थडे के मौके पर जानें इनके पहले बॉलीवुड इंटरव्यू के बारे में और देखें इनके बचपन की कुछ दुर्लभ तस्वीरें...


कानपुर। 6 जुलाई, 1985 को जन्में रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर भवनानी है। रणवीर सिंह ने अपना ये सरनेम नाम के आगे से इसलिए हटा दिया क्योंकि ये काफी लंबा हो रहा था और इसकी जगह अपने नाम के आगे सिंह जोड़ लिया। - रणवीर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे उन्होंने खुद इस बात का खुलासा अपने कई इंटरव्यूज में किया है। रणवीर ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं जानता था कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए ही बना हूं और मैं एक्टिंग को मजे से करता हूं कोई बोझ समझ कर नहीं। मैं जब भी टीवी देखता था तो एक्टर्स की एक्टिंग देख कर मेरे अंदर का अभिनेता भी जाग उठता था।'


- रणवीर सिंह ने अपने कॉलेज के दिनों में कई चीजें फेस की हैं। उस दौरान उन्हें पढ़ते वक्त एक्टर बनने का आइडिया सूझा और उन्हें लगा की पढा़ई में फोकस करने से अच्छा है कि वो अभिनय पर ध्यान दें, क्योंकि ये काम वो अच्छे से कर सकते हैं।

- रणवीर सिंह ने अपनी पढा़ई पूरी करने के बाद मुंबई आने का फैसला लिया और बतौर असिस्टेंट डाइरेक्टर काम भी किया। इस दौरान रणवीर मुंबई के कई थियेटरों में अभिनय भी किया करते थे। रणवीर घर से मन बना कर निकले थे कि उन्हें मुंबई में जा कर फिल्मों में ही काम करना है टीवी में नहीं। -  जब रणवीर एक्टिंग के लिए फिल्मों में काम मांगने जाते थे तो डाइरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स उन्हें एक अडवांटेज की तरह देखते थे। दरअसल उन्हें कोरी स्लेट समझ कर वो कैसी भी एक्टिंग करवा सकते थे। वहीं डाइरेक्टर्स को लगता था कि ये अभी नए हैं और इन्हें कुछ नहीं आता है। दोनों ही वजहों से रणवीर को काम मिलने में दिक्क्त होती थी। एक दिन रणवीर के पास अचानक यशराज फिल्म्स की तरफ से कॉल आई। उस वक्त रणवीर कपूर डाइरेक्टर आदित्य चोपडा़ के साथ असिस्टेंट डाइरेक्टर की तरह काम कर रहे थे, तब आदित्य ने रणवीर से कहा, 'तुम्हें बहुत अच्छी एक्टिंग करनी होगी अगर तुम चाहते हो की लोग तुम्हें पर्दे पर पसंद करें तो।' रणवीर सिंह को उस वक्त लगा की आदित्य समझ रहें हैं कि 'मेरे पास सकल-सूरत नहीं है इसलिए मुझे एक्टिंग करके नाम कमाना होगा।'

-  रणवीर सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से ही लोगों का दिल जीत लिया था। उस वक्त रणवीर के करियर की शुरुआत थी और लोगों ने उनके बारे में कहानियां बनाना शुरु कर दिया था कि उनके पिता ने बॉलीवुड के कुछ डाइरेक्टर्स को उनके एक्टिंग करियर के लिए पैसे खिलाए हैं। रणवीर ने बाद में इस बात का खंडन किया था।-  रणवीर के बारे में ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रणवीर सोनम कपूर के रिस्ते में दूर के भाई हैं। दरअसल सोनम कपूर की मां का परिवार रणवीर कपूर की पैटर्नल फैमिली है। इस रिस्ते से दोनों भाई-बहन हुए। रणवीर एक्टर्स के लिए एक मिसाल बने हैं कि वो बॉलीवुड सितारे के परिवार में पैदा होकर अभिनेता नहीं बने बल्कि खुद के दम पर नाम कमा रहे हैं।  
-  रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' को बॉलीवुड का सबसे कॉन्फिडेंट डेब्यू कहा जाता है। रणवीर ने कहा, 'जब इस फिल्म के बाद वो पहली बार लाइम लाइट में आए थे वो बहुत नर्वस थे। मेरी डेब्यू फिल्म की रिलीज के तीन दिन में ही मैं बहुत फेमस हो गया था। इसके बाद फिल्म 'लुटेरा' में क्रिटिक्स ने मेरी खूब तारीफ की।' रणवीर सिंह अब बॉलीवुड के बडे़ एक्टर्स में शुमार हैं। फिल्म 'रामलीला', 'बाजीरावा मस्तानी' और 'पद्मावत' में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बहुत सराहना मिली। इन दिनों रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' और 'गली बॉइ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने बर्थडे पर रणवीर सिंह पांच साल पहले बने थे 'लुटेरा', खुद को दिया ये शानदार तोहफारणवीर सिंह ने खुद का 'सिंबा' कार्टून लुक पोस्ट कर कही ये बात, देख कर हंस पड़ेंगे आप

Posted By: Vandana Sharma