इन चार वजहों से रणबीर कपूर की 'संजू' बनी हिट, अब तक की कमाई से तोडे़ ये दो बडे़ रिकॉर्ड
साल की सबसे बडी़ ओपनर फिल्मकानपुर। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' की रिलीज का दर्शक बडी़ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसके सिनेमा घरों में आते ही लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पडी़ है। दरअसल 'संजू' साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्मों में नंबर वन बन गई है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। इस कमाई के साथ ही फिल्म ने आगामी मूवीज के लिए नए बेंचमार्क्स सेट कर दिए हैं। फिल्म तीन दिन में बड़े आराम से 100 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। इस फिल्म ने 'रेस3' सहित 'बागी 2', 'पद्मावत' और 'वीरे दी वेडिंग' के ओपनिंग डे कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म 'संजू' की बात करें तो इसने न सिर्फ साल 2018 में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन किया बल्कि ये रणबीर कपूर के करियर की ऐसी फिल्मों में शामिल है जिसने उनके पूरे करियर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा रिस्पॉन्स किया है। रणबीर की कुछ बडी़ फिल्में जैसे 'बेशरम', 'ये जवानी है दीवानी', 'तमाशा' और 'ऐ दिल है मु्श्किल' के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे कर 'संजू' रणबीर के करियर की माइलस्टोन फिल्म साबित हो रही है। 'बेशरम' ने पहले दिन 21.56 करोड़ रुपये, 'ये जवानी है दीवानी' ने 19.45 करोड़ रुपये, 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 13.30 करोड़ रुपये और 'तमाशा' ने 10.94 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था। वहीं 'संजू' सिर्फ एक ही दिन में 34.75 करोड़ रुपये कमा कर रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।