बर्थ डे: पिता पंकज कपूर से शाहिद की इन दो बातों पर है तकरार, इन फिल्मों में साथ किया है काम
पिता में ये दो बातें नहीं हैं पसंद
कानपुर। पंकज कपूर का जन्म 29 मई, 1954 में हुआ था। पंकज ने अपने बॉलीवुड करियर में कई फिल्में दीं जैसे 'गांधी', 'धर्म' और 'चला मुस्सदी ऑफस-ऑफिस'। पंकज की फिल्म 'गांधी' को तो 8 ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले थे। पकंज ने इंडस्ट्री में इतनी सफलता पाई और साथ-साथ परिवार का भी ध्यान दिया। फिर भी बेटे शाहिद कपूर को पापा पंकज में कुछ बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। शाहिद कपूर अपने पिता से प्यार तो बहुत करते हैं पर दो बडी़ बातों में पिता का कभी भी साथ नहीं देते हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर को पिता की जो दो बातें पसंद नहीं हैं वो हैं उनका अधिक गुस्सा करना और ओवर प्रोटेक्टिव होना। साथ ही शाहिद कहते हैं कि वो अपनी बेटी मीशा के साथ कभी ऐसा नहीं करेंगे जैसा उनके पिता उनके साथ करते आए हैं। शाहिद और मीरा कभी ओवर प्रोटेक्टिव माता-पिता नहीं बनना चाहते हैं।
शाहिद कपूर भले ही बॉलीवुड के बडे़ एक्टर हों पर घर पर पिता के साथ वो एक बेटे का ही किरदार निभाते हैं। हमेशा पंकज उन्हें मना करते हैं कि कभी भी वो पलट कर उन्हें जवाब न दें पर लगभग हर दिन शाहिद पिता के गुस्से से परेशान हो उन्हें चुप रहने को कह ही देते हैं। पिता पंकज और शाहिद अक्सर एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते हैं। जब शाहिद और मीरा एक बच्ची के माता-पिता बने तब पंकज ने उनसे कहा कि अब तुम्हें पता चलेगा कि अपने बच्चों को मिस करना क्या होता है। शाहिद के अभिनय की बात करें तो पिता पंकज उनके बहुत बडे़ फैन हैं और लगभग शाहिद की हर फिल्म की स्क्रीनिंग पर उनके साथ जरूर पहुंचते हैं। फिल्म 'पद्मावत' हो या 'हैदर' सभी की स्क्रीनिंग पर बाप-बेटा साथ नजर आए थे।
भले ही पकंज कपूर और शाहिद कपूर की आपस में कई बातों में न बनती हो पर फिर भी बाप-बेटे की ये बेहतरीन जोडी़ कई फिल्मों में नजर आई है। पंकज और शाहिद एक साथ आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'शानदार' में साथ नजर आए थे। इससे पहले फिल्म 'मौसम', 'मटरू की बिजली का मन डोला' में दोनों साथ दिखे। इसके अलावा पकंज कपूर ने फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'धर्म', 'मकबूल' और 'फाइंडिग फेनी' जैसी फिल्मों में दिखे थे। फिलहाल आप इन तस्वीरों में देखें पिता पकंज कपूर और बेटे शाहिद की स्पेशल बॉन्डिंग।