Numerology : नंबर तीन बोले तो सबका 'गुरु', नॉलेज का खजाना
गुरू है स्वामी
मूलांक तीन का स्वामी गुरू होता है जो बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है इसीलिए तीन अंक वाले खासे इंटैलिजेंट होते हैं। इस मूलांक के लोग धनु राशि के होते हैं। गुरू यानि बृहस्पति का प्रभाव होने के चलते ऐसे लोगों को जीवन में तरक्की, बुद्धि, और धन वृद्धि हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इनकी शुभ तारीखें भी 3, 12, 21 और 30 होती हैं। इन लोगों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार दिन माने जाते हैं। पीला और गुलाबी रंग इनके लिए अच्छा होता है। वहीं साल के जनवरी और जुलाई के महीने इनके लिए काफी लाभप्रद होते हैं। दिशाओं में दक्षिण, पश्चिम एवं अग्नि कोण श्रेष्ठ होती हैं।
Numerology: पढने में तेज होते हैं मूलांक 2, पर प्यार में नहीं निकल पाते आगे
प्रेम में सफल
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि मूलांक 3 का स्वामी गुरु को माना जाता है, जो प्रेम भावना का भी प्रतीक है। यही कारण है कि तीन मूलांक वाले लोग लव मैरिज में अकसर सफल रहते हैं। हालांकि इन्हें दूसरों के सहयोग की जरूरत पड़ती है, पर अंतत: ये अपने प्यार की मंजिल पा लेते हैं और अपने रिश्ते को शादी तक ले जाते हैं। इनका वैवाहिक जीवन भी काफी सफल रहता है।
Numerology: नंबर वन तो हमेशा होता है नंबर वन
आमतौर पर सफल
मूलांक 3 वाले लोग आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक उन्नति प्राप्त करते हैं। वे जितनी मेहनत करते हैं उतने ही फायदे में रहते हैं। ये साल ऐसे लोगों के लिए खासा फायदे वाला साबित होने वाला है। इस साल फाइंनेशियल लाभ के साथ, नए बिजनेस के मौके मिल सकते है और उनमें कामयाबी भी मिलेगी। तीन के योग में जन्मे लोग शिक्षा, परीक्षा, प्रतियोगिताओं और शिक्षा से जुड़े व्यवसायों में काफी सफल रहते हैं। ऐसे लोग दोस्ती, बिजनेस पार्टनरशिप आदि में काफी कामयाब रहते हैं। बस इन्हें 2, 4 और 6 अंकों वाले लोगों और इन दिनों में कोई भी नयी शुरूआत करने से बचना होगा। काला, नीला और हरा भी इनके लिए शुभ नहीं होता है। वैसे तो ये लोग हर तरह से कामयाब होते हैं पर उन्हें इस वजह से आने वाले घमंड से बचना चाहिए, क्योंकि ये नुकसान दायक हो सकता है। ।
हथेली की इस रेखा को पढ़कर जानिए अपने लव अफेयर्स और मैरिज लाइफ के बारे में...