जानें सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान अनिवार्य करने वाले नए CJI दीपक मिश्रा के बारे में
वकालत की प्रैक्टिस शुरू की: देश के 45वें चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने लॉ की पढाई पूरी करने के बाद 14 फरवरी 1977 में उड़ीसा हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। यह 1996 में उन्हें उड़ीसा हाईकोर्ट का एडिशनल जज बने थे।
जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस सी नगाप्पन की बेंच ने 7 सितंबर, 2016 ने एफआईआर की कॉपी पर आदेश दिया था। जिसमें सभी राज्यों की पुलिस को एफआईआर कॉपी 24 घंटों के अंदर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी है।
27 अप्रैल, 2012 को प्रमोशन में आरक्षण की नीति पर रोक लगाने का फैसला देने वाले दो जजों की बेंच दीपक मिश्रा भी शामिल रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने आदेश दिया था प्रमोशन देने से हर एंगल से जानकारियां जुटाना अनिवार्य है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk