लकड़ी की सीढ़ियां और दीवारों पर बने मांडने गांधी जी के घर की ख़ासियत है. गांधी जयंती पर विशेष.
By: Surabhi Yadav
Updated Date: Tue, 02 Oct 2012 12:50 PM (IST)
2-और ये वो भव्य द्वार जिसे बाद में बनाया गया, जिसके रास्ते हम दाखिल होते हैं महात्मा गांधी के पुराने घर में.
घर में ऊपर की मंज़िल पर जाने के लिए लकड़ी से बनी सीढ़ियां लगी हैं.
और इस तरह हम गांधी जी के घर की पहली मंज़िल पर पहुंच जाते हैं जहां कई कमरें हैं.
दीवारों और फर्श पर भी मांडने बने हुए हैं. कई जगहों पर मरम्मत के निशान भी दिखाई देते हैं.
साबरमती आश्रम में लगी मोहनदास और कस्तूरबा गांधी की तस्वीर.
इसकी मरम्मत और रख-रखाव पोरबंदर वाले घर से बेहतर लगती है.
साबरमती आश्रम का ये वही कमरा है जहां गांधी जी अक्सर बैठते थे.
Posted By: Surabhi Yadav