Happy birthday Karishma Kapoor: जब उनकी पहली सगाई नहीं बदल सकी शादी में
मुंबई, मिडडे। 2002 में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर सगाई की थी, लेकिन फरवरी 2003 में, उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लेने का फैसला कर लिया। बाद में अभिषेक की ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी हुई, जबकि करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।
करिश्मा और संजय का जून 2016 में तलाक हो गया, और उनके दो बच्चे हैं, समायरा कपूर और कियान राज कपूर।
1991 की फिल्म 'प्रेम कैदी' से करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यु किया था।
वैसे तो करिश्मा ने कई हीरोज के साथ काम किया और हिट फिलमें दीं पर उनको सबसे ज्यादा सक्सेज और फिल्में गोविंदा के साथ मिलीं। इस जोड़ी ने' राजा बाबू ', 'दुलारा' , 'खुद्दार', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' , 'साजन चले ससुराल' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
जल्दी ही करिश्मा कपूर वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में नजर आयेंगी जिसमें उनके पति का रोल संजय सूरी प्ले करेंगे। बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की पोती करिश्मा के माता-पिता बबिता और रणधीर कपूर दोनों एक्टर थे और बहन करीना कपूर भी कामयाब अभिनेत्री हैं।