वर्तमान में मोबाइल के इंटरनेट बाजार में प्रतिस्पर्धा का दौर काफी तेजी से चल रहा है। रिलायंस जियो अगले दो दिनों में अपनी ऑफिशियल लॉन्िचंग करने वाली है। जिससे आने वाले सप्ताह में डाटा प्लान और कीमत में और ज्यादा बदलाव होंगे। पिछले 3 महीनों से मोबाइल कंपनियां अपने कस्टमर्स को रोकने के लिए इंटरनेट डाटा प्लान में बड़े-बड़े बदलाव कर रही हैं। ऐसे आइए जानें वर्तमान में कौन सी कंपनी कैसा प्लान दे रही है...
एयरटेल: एयरटेल ने 51 रुपये 1 जीबी का प्लान शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने 4जी इंटरनेट प्रीपेड टैरिफ में 80 पर्सेंट और कॉरपोरेट कस्टमर्स के लिए 150 पर्सेंट तक की कटौती की है। वहीं अब 1,498 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए एक जीबी 4G या 3G डाटा मिलेगा। इस डाटा की समाप्ति पर एक साल तक 51 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डाटा सर्विस जितनी बार चाहें उतनी बार ले सकते हैं। अभी एयरटेल 259 रुपये में 28 दिनों के लिए एक जीबी 4G या 3G डाटा दे रही है। बीएसएनएल:
वहीं बीएसएनएल भी इस टक्कर में शामिल हो चुकी है। बीएसएनएल अपने कस्टमर्स को 198 रुपये में 1जीबी 3जी डाटा दे रही है। बता दें कि डाटा प्लान से मोबाइल कंपनियों को अच्छी-खासी कमाई होती है। इनके कुल रेवेन्यू का करीब 15 फीसदी इंटरनेट से ही आता है।एक बड़ा टास्क:
वर्तमान में मोबाइल कंपनियों के करीब 90 प्रतिशत ग्राहक प्रीपेड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे माना जाता है कि मोबाइल प्रीपेड ग्राहक कभी भी कंपनी आसानी से चेंज कर सकते हैं। ऐसे में इन कस्टमर्स को रोकना कंपनियों के लिए एक बड़ा टास्क है।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Shweta Mishra