तेलुगुदेशम पार्टी के नेता परितला रविंद्र आज इस दुनिया में न होकर भी अपने होने का अहसास कराते हैं। 24 जनवरी 2005को इस दुनिया को आंध्रप्रदेश के इस फेमस नेता की हत्‍या हो गई थी। जिसके बाद वहां के हालातों को देखते हुए फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इन पर फिल्‍म बनाई है। ऐसे में आइए आज जानें परितला रविंद्र के बारे में कुछ खास बाते...

विशेष स्थान पर
जी हां राजनीति के बड़े चेहरों में नेता परितला रविंद्र का नाम आज भी विशेष स्थान पर लिया जाता है। यह तेलुगुदेशम पार्टी के नेता आंध्रप्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे हैं। इन्हें लोग परितला रवि के नाम से भी पुकारते थे। इनका जन्म 30 अगस्त 1958 को हुआ था।
महज 17 साल के
परितला रविंद्र के पिता परितला श्रीरामुलू भी राजनीति से जुड़े थे। इनके पिता समाज और गरीबों के लिए काफी कुछ करते थे। वह नक्सलियों के नेता थे। 1975 में जब इनके पिता की हत्या हुई थी तब यह महज 17 साल के थे।

'रक्त चरित्र'
परितला रविंद्र की पॉपुलेरिटी और राजनीतिक जीवन को गहराई से देखने के बाद बॉलीवुड फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने इन पर फिल्म बना डाली। इस राजनेता पर बनी फिल्म का नाम फिल्म 'रक्त चरित्र' है। इसमें विवेक ओबेरॉय, सूर्या और शत्रुघ्न सिन्हा हैं।
खूब पंसद किया
'रक्त चरित्र' फिल्म 2010 दो भागों में बनी। इस फिल्म को पूरे देश में खूब पंसद किया गया था। हालांकि में आंध्र प्रदेश में परितला रविंद्र को समर्थकों ने इसे जहां पसंद किया था वहीं सूर्यनारायण रेड्डी के समर्थकों ने इसका विरोध किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra