आजकल अधिकांश लोग स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं। जिससे अक्सर बहुत से लोग अपना फोन लॉक नंबर भूल जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा वक्त भी आ जाता है कि जब किसी फोन का लॉक खोलना बेहद जरूरी होता है और उसका लॉक नंबर नहीं पता होता है। ऐसे में आज यहां पर दी जा रही ट्रिक से आप किसी भी फोन का लॉक कभी भी बेहद आसानी से खोल सकते हैं...
पहला स्टेप: इसके लिए फोन सेटिंग के ऑप्शन में जाएं और वहां पर ऐप ऑप्शन में क्िलक करें। दूसरा स्टेप: इसके बाद विंडो में दी गई मोबाइल ऐप लिस्ट को ध्यान से पढ़ें। तीसरा स्टेप: यहां पर अब सीएम सिक्योरिटी ऐप पर जाएं और फोर्स स्टॉप पर क्िलक करें। चौथा स्टेप: इतना करने के बाद एक मिसविहेव का मैसेज आएगा। जिसे ओके करना होगा। पांचवां स्टेप: इसके बाद फोन परी तरह से अनलॉक हो जाएगा और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Technology News inextlive from Technology News Desk
Posted By: Shweta Mishra