क्या आप जानते हैं कि आपकी फेवरेट सेलिब्रिटीज में क्या कॉमन है। शायद सिर्फ एक चीज आपकी और उनकली हॉबीज। इस बात का यकीन आपको इस आर्टिकल को पढ़ कर हो जायेगा जब आप किसी ना किसी चीज के लिए जरूर कहेंगे कि अरे यही तो हमारी पसंद है। तो आइये जाने विश्व की दस मशहूर हस्तियों की पसंदीदा चीजों के बारे में।
By: Molly Seth
Updated Date: Sat, 18 Mar 2017 05:30 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति की पसंद है गोल्फ खेलना और अपने अति व्यस्त कार्यक्रमों के बीच वो अपने इस शौक के लिए समय निकाल ही लेते हैं।
नरेंद्र मोदी: भारत के प्रधानमंत्री की हर जगह सेल्फी खींचने की आदत के चलते आपको समझ आ ही गया होगा कि नरेंद्र मोदी जी का शौक है फोटोग्राफी।
रतन टाटा: बिजनेस टायकून और परोपकार के लिए मशहूर रतन टाटा को छोटे हवाई जहाज उड़ाना पसंद है।
दुनिया में यह 10 इंसान भी रहते हैं, किसी का सिर आधा तो कोई 60 साल से नहाया ही नहींरजनीकांत: दुनिया भर में मशहूर तलाइवा के नाम से जाने वाले अभिनेता रजनकांत का पसंदीदा काम है किताबें पढ़ना।
अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को ब्लॉगिंग भाती है।
मुकेश अंबानी: दुनिया के अमीरों की फेहरिस्त में शामिल बिजनेस मैन रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी को हिंदी फिल्में देखना बेहद पसंद है।
यहां क्राइम है बीवी का बर्थडे भूलना, मूंछों वाले किस नहीं कर सकते, 10 अजब-गजब कानून
अनिल अंबानी: वहीं मुकेश के छोटे भाई रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी फिटनेस के शौकीन हैं इसलिए उन्हें मैरॉथन रेसों में भाग लेना बेहद पसंद है।
ऐश्वर्या रॉय बच्चन: आपको जान कर हैरानी होगी पर पूर्व विश्व सुंदरी, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या रॉय बच्चन को स्वेटर बुनने का शौक है।
DRDO के सेना को तीन तोहफे, शामिल है परमाणु हमले के बावजूद दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाला बख्तरबंद वाहनमाधुरी दीक्षित: बॉलीवुड में डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित इसीलिए कहलाती हैं क्योंकि उनको नृत्य करना बेहद पसंद है। माधुरी ऑन लाइन डांस की क्लासेज भी लेती हैं। Interesting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Molly Seth