यूं तो साल का हर महीना और हर दिन खास होता है लेकिन जून का महीना बेहद खास माना जाता है। दूसरे महीनों की अपेक्षा ये एक ऐसा महीना है जिसमें बड़ी संख्या में दुनिया के धनी व अरबतियों का जन्म हुआ है। इसमें दो भारतीय चेहरे भी शामिल हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन धनी लोग कौन हैं तो यहां पर इन 5 रईसों के बारे में...
लक्ष्मी मित्तल: भारतीय उद्योगपति और दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को हुआ था। लॉरेंस ग्रैफ: दुनिया के धनी लोगों में शामिल हीरा व्यापारी लॉरेंस ग्रैफ अपना बर्थडे 13 जून को मनाते हैं। यह 1938 में पैदा हुए थे। कुमार मंगलम बिड़ला: भारतीय उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला भी दुनिया के धनी लोगों में शामिल हैं। इनका 14 जून 1967 को हुआ था।भारतवंशी अनन्या ने अमरीकियों को सिखाया अंग्रेजी बोलना, बनीं 'नेशनल स्पेलिंग बी' विजेता
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Shweta Mishra