सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद बीएस3 वाहनो की ब्रिकी पर रोक दी गई थी। 1 अप्रैल से देशभर में केवल भारत स्‍टेज 4 यानी बीएस-4 नॉर्म्‍स वाली गाड़ि‍यां ही बि‍क रही हैं। ऐसे में कंपनि‍यों ने अपने पोर्टफोलि‍यो में मौजूद सभी मॉडल्‍स को बीएस-4 एमि‍शन नॉर्म्‍स पर शि‍फ्ट कर दि‍या है। नई टेक्‍नोलॉजी की वजह से सभी मोटरसाइकि‍ल की कीमतों में भी इजाफा कि‍या गया है। आपको हम उन बीएस-4 बाइक्‍स के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें आप जरूर खरीदना चाहेंगे।

1- बजाज सीटी 100   
बजाज सीटी 100 की कीमत 29,988 रुपए है। इसमें 99.27 सीसी का इंजन लगा है। जो 8.2 पीएस की पावर देता है। इसमें 8.5 एनएम का  
टॉर्क है। बाइक 89.5 kmpl का माइलेज देगी।

3- बजाज प्लैटिनम कॉर्म्फटेक
बजाज प्लैटिनम कॉर्म्फटेक की कीमत 45,985 रुपए है। इसेमें 102 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इंजन 8.8 की पावर देता है। बाइक 104 kmpl का माइलेज देगी।  

5- हीरो स्प्लेंडर प्रो
हीरो स्प्लेंडर प्रो की कीमत 49,485 रुपए है। इसमें  97.2 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जो 8.36 का पावर 8.05 पीएस टॉर्क के साथ देता है। बाइक का माइलेज 70 kmpl है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra