वैसे तो कड़ी प्रतियोगिता के चलते ज्‍यादातर स्‍टार क्रिकेट खिलाड़ी स्‍ट्रिक्‍ट डाइट पर रहते हैंइसके बावजूद वो अपने फेवरेटफूड को र्टेस्‍ट करने का कोई ना कोई मौका ढूंढ ही लेते हैं। आइये आज हम को बताते हैं कि क्‍या है आप के कुछ खास क्रिकेटर्स के पसंदीदा व्‍यंजन।

 

 

महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खाने में नॉन विद बटर चिकन करी और चिकन टिक्का पिज्जा बेहद पसंद है।

विराट कोहली
हाल ही में धोनी के नौजवान उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी फॉरमेट के लिए टीम इंडिया के कप्तान घोषित कर दिए गए हैं। यूं तो विराट अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सर्तक रहते हैं और सोच समझ कर ही खाना खाते हैं पर अगर बात उनके फेवरेट फूड की हो तो उन्हें जापानी डिश सूशी बेहद पसंद हैं।

युवराज सिंह
हाल ही में शादी करने युवराज सिंह ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है। युवी को कांटीनेंटल डिशेज बहुत पसंद और हिंदुस्तानी व्यंजनों में वे मटर पनीर और कढ़ी चावल खाना पसंद करते हैं।
कभी कप्तान को पानी पिलाने वाले जाधव ने अब धोनी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

सौरव गांगुली
भारत के दूसरे नंबर के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली बंगाली मोशाय है और उन्हें प्रिंस ऑफ कोलकाता भी कहा जाता है। गांगुली को खाने में बिरयानी, आलू पोस्तो और चिंगरी माशेर मलाई करी और काली दाल बेहद पसंद हैं।

सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बिलकुल भी डाइट कांशस नहीं हैं और वे खाना खाने के बेहद शौकीन हैं। जहां इंडियन फूड में वो कीमा परांठा, लस्सी और प्रॉन मसाला मजे से खाते हैं वहीं विदेशी व्यंजनों में उन्हें जापानी डिशेज सूशी और सशिमी बेहद पसंद है।
विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन
भारत के सबसे शानदार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह शाकाहारी हैं और उन्हें मां के हाथ से बनी शिमला मिर्च पनीर करी बेहद पसंद है।

राहुल द्रविड़
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ घर के बने खाने के शौकीन रहे हैं और वे हफ्ते में एक बार बटरी क्रैब खाना बेहद पसंद करते हैं।
और पराठा बनाने वाला सिलेक्ट हो गया नेशनल क्रिकेट टीम में

वीरेंद्र सहवाग
अपनी धमाकेदार बैटिंग और अब रिटायरमेंट के बाद अपने चुटीले ट्वीट्स के लिए फेमस वीरेंद्र सहवाग को बिरयानी के आगे कोई व्यंजन पसंद नहीं आता।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth