आदतों से हर कोई मजबूर होता है तो जाहिर आपकी फेवरेट हिरोइंस की भी कुछ आदतें तो ऐसी जरूर होंगी जिन्हें वो चाह कर भी नहीं छोड़ पा रही होंगी। आइये आज आपको हम कुछ फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की ऐसी ही आदतों के बारे में बताते हैं जिनका सुन आप कहेंगे हाय तू कितनी भोली है और भी उनकी आदतों पर फिदा हो जायेंगे।
By: Molly Seth
Updated Date: Mon, 23 Jan 2017 10:30 AM (IST)
सनी लियोनी: आज कल लैला बन कर अपनी हॉट अदाओं से लोगों को दिवाना रहीं है सनी लियोनी, पर क्या आप जानते हैं उनका एक अजीब आब्सेशन है कि वो अपने पैरों जरा भी गंदा होने देना पसंद नहीं है। वो एक घंटे में कई कई बार अपने पैरों को साफ करती देखी जा सकती हैं।
करीना कपूर: वहीं हाल ही में मम्मी बनी करीना कपूर खान को नेल बाइट करने की आदत है। वो बैठे बैठे अपने नाखून कुतर डालती हैं और इसी वजह से उन्हें फिल्मों में आर्टिफीशियल नाखूनों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
बॉलीवुड सितारों की सनक भी अजब है, सलमान को हर्बल सोप तो प्रियंका को चाहिए जूते
विद्या बालन: बॉलीवुड की चंद टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं विद्या बालन। विद्या को दीवानों की तरह साड़िया इकठ्ठी करने और पहनने को शौक है। उनके पास 800 से भी ज्यादा साडि़यों का कलेक्शन है। यहां तक कि कांस फिल्म फेस्टिवल में भी वे साड़ी पहन कर ही रेड कार्पेट पर नजर आईं थीं।
प्रियंका चोपड़ा: बॉलीवुड दीवा प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी डेब्यु कर चुकी हैं। पीसी को जूतों का बहुत शौक है, वो अपनी हर ड्रेस के साथ मैचिंग शूज ही पहनती हैं, वरना वो ड्रेस और जूते दोनो को रिजेक्ट कर देती हैं। प्रियंका के पास हर कंपनी के हर ब्रांड के जूते हैं। उनका जूतों के लिए पागलपन इंडस्ट्री में किसी से छुपा नही हैं।
नोटबंदी से कम हुई इन एक्ट्रेसेज की पार्टी फीस, इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्हें अपने घर
सुष्मिता सेन: वहीं एक और विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन को शायद खुशमिजाज, खुले जहन और खुली जगह को लेकर आब्सेशन है इसीलिए वोबंद जगह में नहाना भी नहीं पसंद करतीं। यही वजह है कि उन्होंने अपने घर के टेरेस पर बाथ टब फिट करवाया है जहां वो नहाती हैं।
कंगना रनौत: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड की इस क्वीन को टैटू का शौक है। उनके जिस्म पर कई टैटू बने हैं। जिनमें एक पंखों वाली तलवार है। कंगना को अपने लुक के साथ एक्सपीरीमेंट करने में मजा आता है।
कभी सोचा है भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेज की फीस कितनी होगी? क्लिक करो
प्रीति जिंटा: अगर बात करें डिंपल वाली बबली गर्ल प्रीति जिंटा की तो उस होटल तक में टिक पाती हैं का बाथरूम शीशे नहीं हीरे की तरह ना चमक रहा हो। यानि उन्हें साफ उन्हें साफ बाथरूम की सनक है। Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Molly Seth