दुनिया में फेमस है चीन की सुपर लग्जरी याट पार्टी, ऐसी लाइफ जीते हैं चीन के अरबपति
स्विस मड लंच
चीन के टॉप करोड़पतियों के प्रोफेशनल और ऑफीशियल लंच में हॉटेस्ट ट्रेंड है एक खास किस्म की फिश जिसे मड-हर्ब पेस्ट में रैप करके सर्व किया जाता है और इसकी कीमत पार्टी देने वाले और पार्टी लेने वाले की हैसियत के हिसाब से तय होती है। इस तरह के लंच को स्विस मड लंच के नाम से जाना जाता है अौर ये कितना मंहगा है इसका अंदाज लगाना मुश्किल है।
एक और शौक चीन के अरबपतियों की लाइफ स्टाइल में शामिल है। ये शौक है रेयर आइटम, ऑर्ट से जुड़े आइटम का निजी कलेक्शन बनाना और आइलैंड खरीदना। प्रॉपर्टी खरीदने के शौक का ये अलग ही स्तर है।
दुनिया की खूबसूरत फीमेल बॉडीगार्ड, कोई करती है मॉडलिंग तो कोई फिल्मों में एक्शन हीरोईन
प्राइवेट क्लबों की सदस्यता
चीन में आप कितने बड़े रईस है इसका पैमाना कितने प्राइवेट क्लब्स में आपकी सदस्यता है इससे तय होता है। ये ट्रेंड कितनी तेजी से बढ़ा है इसका अंदाज आप चीन में प्राइवेट क्लबों की बढ़ती संख्या से लगा सकते हैं। इन कल्ब्स में सदस्यता शुल्क 2 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
छींकते समय क्यों बंद हो जाती हैं आंखें
ये भी उनके फैंसी लाइफ स्टाइल का एक नमूना है। चीन के अमीर अपने जैसे ही अमीरों, पॉलिटीशिंस, और शो बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने प्राइवेट याट और जेट पर इनवाइट करके हाई फाई पार्टी देते हैं।
ऑफिस Attendance के लिए वर्कर्स की बॉडी में रेडियो चिप लगा रही है अमेरिकी कंपनी
हृयूमन मिल्क
पैसा खर्च करने का ये सबसे वियर्ड तरीका है। चीन के अमीर हृयूमन मिल्क के लिए मुंहमांगी कीमत अदा करने को तैयार रहते हैं। इसके लिए कई कंपनियों ने नयी माओं को हायर किया हुआ है जो अच्छी कीमत पर मिल्क सेल करती हैं। Interesting News inextlive from Interesting News Desk